बच्चन खान
रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, उधम सिंह नगर द्वारा कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने एवं अनुशासनहीनता करने में कान्स० 90 स०पु० खीम राम, रिजर्व पुलिस लाईन, ऊधमसिंहनगर, कान्स0 699 ना०पू० बिजेन्द्र सिंह एवं कान्स० 217 स०पु० विमल कुमार थाना रुद्रपुर तथा कान्स० 45 ना०प० सुनील कुमार व कान्स० 892 ना०पू० नरीनाथ सिडकुल, थाना पन्तनगर को निलंबित किया गया। भविष्य में भी ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वालो के प्रति कार्यवाही जारी रहेगी।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।