
अरुण सैनी
हरिद्वार। आज हीरो मोटोकॉर्प की वंडर कंपनी सत्यम ऑटो कंपोनेंट के कर्मचारियों ने भगवानपुर की विधायक ममता राकेश से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान कर्मचारियों ने भगवानपुर विधायक को एक ज्ञापन भी दिया और अपनी आपबीती बताई कि कैसे कंपनी प्रबंधन ने बिना किसी गलती के 300 कर्मचारियों को कंपनी से बाहर निकाल दिया और श्रम विभाग और हरिद्वार का शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधि मात्र दर्शक बनकर देखते रहे। सत्यम ऑटो कंपोनेंट के यूनियन अध्यक्ष भाई महिपाल सिंह रावत ने भगवानपुर विधायक से न्याय की गुहार लगाई और मजदूरों के मुद्दे को विधानसभा में उठाने की मांग की। माननीय विधायक ममता राकेश ने कहा कि कैसे रानीपुर विधानसभा में मजदूरों का शोषण उत्पीड़न हो रहा है। इस मुद्दे को वह विधानसभा में उठाएंगे और मजदूरों को इंसाफ दिलाएंगे। इस अवसर पर मजदूर अरुण सैनी, हीरो सूरज, चंद्रेश, प्रदीप आदि कर्मचारी उपस्थित थे।
More Stories
कुंभ मेला-2027: मुख्य सचिव ने कुंभ मेला क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश।
कांग्रेस ने मोदी सरकार द्वारा आपदा मद में 1200 करोड़ की धनराशि को बताया नाकाफी। कहा उत्तराखंड आपदा के प्रति संवेदनशील नहीं है मोदी।
कांग्रेस पार्षदों के जनहित के प्रस्तावों पर लोनिवि द्वारा निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर भड़के कांग्रेस कार्यकर्ता। ज्ञापन सौंप दी चेतावनी।