अरुण सैनी
हरिद्वार। आज हीरो मोटोकॉर्प की वंडर कंपनी सत्यम ऑटो कंपोनेंट के कर्मचारियों ने भगवानपुर की विधायक ममता राकेश से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान कर्मचारियों ने भगवानपुर विधायक को एक ज्ञापन भी दिया और अपनी आपबीती बताई कि कैसे कंपनी प्रबंधन ने बिना किसी गलती के 300 कर्मचारियों को कंपनी से बाहर निकाल दिया और श्रम विभाग और हरिद्वार का शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधि मात्र दर्शक बनकर देखते रहे। सत्यम ऑटो कंपोनेंट के यूनियन अध्यक्ष भाई महिपाल सिंह रावत ने भगवानपुर विधायक से न्याय की गुहार लगाई और मजदूरों के मुद्दे को विधानसभा में उठाने की मांग की। माननीय विधायक ममता राकेश ने कहा कि कैसे रानीपुर विधानसभा में मजदूरों का शोषण उत्पीड़न हो रहा है। इस मुद्दे को वह विधानसभा में उठाएंगे और मजदूरों को इंसाफ दिलाएंगे। इस अवसर पर मजदूर अरुण सैनी, हीरो सूरज, चंद्रेश, प्रदीप आदि कर्मचारी उपस्थित थे।


More Stories
देवभूमि रजत उत्सव उतराखण्ड: रोड़ी बेलवाला पार्किंग में 30 अक्टूबर से 01 नम्बर 2025 तक अयोजित होगें विभिन्न कार्यक्रम, मुख्यमंत्री धामी करेंगे प्रतिभाग।
जिलाधिकारी ने किया मां मनसा देवी पहाड़ी क्षेत्र में कटाव रोकने के लिए चल रहे कार्यों का निरीक्षण, कहा गुणवत्तायुक्त हों निर्माण कार्य।
हरिद्वार निगम क्षेत्र में बंदरों के आतंक पर लगाम। निगम ने शुरू किया बंदर पकड़ने का अभियान, पहले दिन पकड़े 12 बंदर।