अरुण सैनी
हरिद्वार। आज हीरो मोटोकॉर्प की वंडर कंपनी सत्यम ऑटो कंपोनेंट के कर्मचारियों ने भगवानपुर की विधायक ममता राकेश से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान कर्मचारियों ने भगवानपुर विधायक को एक ज्ञापन भी दिया और अपनी आपबीती बताई कि कैसे कंपनी प्रबंधन ने बिना किसी गलती के 300 कर्मचारियों को कंपनी से बाहर निकाल दिया और श्रम विभाग और हरिद्वार का शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधि मात्र दर्शक बनकर देखते रहे। सत्यम ऑटो कंपोनेंट के यूनियन अध्यक्ष भाई महिपाल सिंह रावत ने भगवानपुर विधायक से न्याय की गुहार लगाई और मजदूरों के मुद्दे को विधानसभा में उठाने की मांग की। माननीय विधायक ममता राकेश ने कहा कि कैसे रानीपुर विधानसभा में मजदूरों का शोषण उत्पीड़न हो रहा है। इस मुद्दे को वह विधानसभा में उठाएंगे और मजदूरों को इंसाफ दिलाएंगे। इस अवसर पर मजदूर अरुण सैनी, हीरो सूरज, चंद्रेश, प्रदीप आदि कर्मचारी उपस्थित थे।


More Stories
डॉ हरक सिंह रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली महारैली की समीक्षा।
14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली “वोट चोर-गद्दी छोड़” महारैली में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे कूच।
बीएचईएल में अन्तर इकाई फुटबाल टूर्नामेंट का समापन। खेल हमें लक्ष्य प्राप्ति के लिए संघर्ष करना सिखाते हैं: रंजन कुमार