Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कर्मचारी ही करते थे निर्माण कम्पनी का सामान चोरी, कबाड़ी को बेचते थे चोरी किया सामान, पुलिस ने धर दबोचा, पढिये पूरी खबर

मनोज सैनी

हरिद्वार। थाना कलियर में विपिन कुमार पुत्र हरिदास ने 21 अप्रैल को तहरीर देते हुए बताया था कि उनकी कम्पनी एनएच 74 में निर्माणाधीन पुल में कार्य करती है तथा वह कंपनी में इंजीनियर का कार्य करते हैं। पिछले 8-10 दिनों में पुल निर्माण में लगने वाली सेटरिंग जिसमें लोहे की प्लेट, जाली, पाईप आदि सामान अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। विपिन कुमार द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाने में मुकदमा अपराध संख्या 52/22 पंजीकृत कर लिया गया। मुकदमा पंजीकृत के बाद माल व मुल्जिमान की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित की गई।

पुलिस टीम ने तमाम सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए और कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की तो 22 अप्रैल को अभियुक्त हिमांशु पुत्र धर्म सिंह निवासी विकास नगर,खतौली थाना रतनपुरी, जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश (उम्र 20 वर्ष) एवं गगन शर्मा पुत्र संजय शर्मा निवासी गुजरहेडी, थाना तिताबी, जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश (उम्र 20 वर्ष) को चोरी की लोहे की 03 बड़ी जेड प्लेट के साथ पीली पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह यहां पर गार्ड का काम करते हैं तथा मौका पाकर प्लेट आदि सामान चोरी करके गेंडीखाता में स्थित मोबीन पुत्र रियाज़उद्दीन निवासी गांव मुंदरीकला, थाना- नागल, जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश (उम्र 25) कबाड़ी को बेच देते थे जिनकी निशानदेही पर मोबीन कबाड़ी को गिरफ्तार किया गया तथा उसकी निशानदेही पर उसकी कबाड़ की दुकान से चोरी का सामान जिसमें 10 प्लेट लोहे की बड़ी लंबाई 4 फ़ीट चौडाई 2.5फ़ीट, 05 जाली बड़ी लंबाई 6 फ़ीट, 39 सरियों के टुकड़े लंबाई 2 से ढाई फीट, 04 लोहे के पाइप लंबाई 2 से 3 फीट, 01 एंगेल लंबाई 10 फीट, 04 छोटी प्लेटें लंबाई 4 फीट बरामद माल की कीमत लगभग ₹150000 रुपए बरामद किया गया। अभियुक्त गणों को समय से मा0 न्यायालय पेश किया जाएगा।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष श्यामपुर अनिल चौहान, चौकी इंचार्ज चंडीघाट एसआई नवीन पुरोहित, कांस्टेबल राजेंद्र, अजय, रमेश, चालक मोहन शामिल थे।

Share
error: Content is protected !!