
मनोज सैनी
हरिद्वार। ज्वालापुर इंटर कॉलेज में कला शिक्षक मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अपर निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने कहा कि कला एवम चित्रकारी हमारी पुरानी सभ्यता है। इसी सभ्यता को बचाये रखने के लिए कला शिक्षक, एवम कला संस्थानों को अपनी महती भूमिका निभानी चाहिए।
कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी हनुमान प्रसाद विश्वकर्मा ने कहा कि वर्तमान युग भौतिकवाद का युग है, आजकल रंगों को भी कम्प्यूटर से भरा जा रहा है जबकि रंग अगर ब्रुश से भरे जाए तो और अच्छे निखर सकते है। कार्यक्रम में कला शिक्षक मंच द्वारा प्रकाशित कैलण्डर का भी विमोचन किया गया।
कार्यक्रम को विद्या शंकर चतुर्वेदी खंड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद, अजय चौधरी रुड़की खंड शिक्षा अधिकारी, श्रीकांत पुरोहित, जीजीआईसी प्रधानाचार्य पूनम राणा, अनिल पांडे जी पूर्व प्रधानाचार्य लालढांग, राम सिंह चौहान प्रधानाचार्य ज्वालापुर इंटर कॉलेज, ज्वालापुर कला एकता मंच के संरक्षक ओमकार सैनी, संयोजक सुखदेव सैनी, सह संयोजक विकास कुमार शर्मा आदि ने भी सम्बोधित किया।
More Stories
दो बार नोटिस के बावजूद अभिलेख उपलब्ध न कराने पर जिलाधिकारी ने किया ग्राम प्रधान को निलम्बित।
प्रेस क्लब ने आयोजित किया दीपावली मिलन कार्यक्रम, उपहार पाकर खिल उठे प्रेस क्लब सदस्यों के चेहरे।
द एडवेंट स्कूल ने आयोजित किया विज्ञान मेले का आयोजन।