राजेंद्र शिवाली
12 फरवरी को पौड़ी जनपद के 40 परीक्षा केन्द्रों में होने वाली पटवारी/लेखपाल परीक्षा की लिखित परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा अधीनस्थ क्षेत्राधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये। आज क्षेत्राधिकारियों द्वारा अपने-अपने सर्किल क्षेत्रों में स्थित परीक्षा केन्द्रों के स्कूल प्रशासन एवं केन्द्र निरीक्षकों से समन्वय स्थापित करते हुये परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। सभी जोनल एवं सेक्टर अधिकारी उक्त परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु विशेष सतर्क दृष्टि बनाकर अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील हैं। क्षेत्राधिकारियों द्वारा परीक्षा ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल को भली भाँति ब्रीफ कर अपनी ड्यूटियों को पूर्ण सजगता, ईमानदारी एवं तन्मयता से किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। परीक्षा केन्द्रों पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये जाने हेतु नियुक्त पुलिस बल का अहम रोल रहेगा। स्थानीय अभिसूचना ईकाई को परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की चेकिंग हेतु कार्मिकों को नियुक्त करते हुये प्रतिबन्धित वस्तुओं की चेकिंग कर अलर्ट मोड़ पर रहने हेतु निर्देशित किया गया।
More Stories
भेल हरिद्वार में पेड़ की चपेट में आई मृतक आंचल के परिजनों को प्रशासन ने सौंपा 4 लाख का चैक।
खुलासा: वर्ष 2024 में उत्तराखंड में महिला अपहरण, हत्या, चोरी के अपराधों में बढ़ोत्तरी।
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।