Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कहीं धर्म नगरी में नशे के अवैध कारोबार को लेकर हुआ भाजपा कार्यकर्ताओं में बवाल!

मनोज सैनी
हरिद्वार। विगत दिनों स्थानीय विधायक और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के खासमखास समर्थकों विष्णु अरोड़ा और दीपक टंडन के बीच विधायक जी के गृह वार्ड खन्ना नगर में जमकर बवाल होने के साथ साथ कई राउंड फायर भी हुये, जिससे खन्ना नगर के निवासियों में भय का माहौल बना हुआ है। जब इस पूरे बवाल के पीछे की घटना का कारण स्थानीय लोगों से छानबीन की तो मालूम हुआ कि पूरा मामला अवैध शराब, चरस, गांजा से जुड़ा हुआ है। स्थानीय लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बड़े नेता जी के संरक्षण में शहर भर में अवैध शराब व अवैध नशे का कारोबार चल रहा है। पहले यह अवैध कारोबार झुग्गी झोपड़ियों, मलिन बस्तियों व अवैध रूप से नहर किनारे बसी बस्तियों तक सीमित था मगर अब सम्पूर्ण धर्मनगरी में इस अवैध धंधे ने अपने पैर पसार लिये है। उन्होंने बताया कि ऐसा नही है कि पुलिस वालों को इसके बारे में कुछ नहीं मालूम। पुलिस सब जानती है लेकिन जब ऊपर की कमाई और सत्ता में बैठे सत्ताधारियों का दबाव बन रहा है तो कोई क्यों बेकार के झमेले में पड़े। लोगों ने बताया कि शराब, चरस, गांजे के इस अवैध कारोबार में पंचपुरी के लगभग सैकड़ों युवा लगे हुए है, जो माल को इधर से उधर पहुंचाने का काम करते हैं और उन युवाओं को क्षेत्र वार 5- 6 लोग कंट्रोल करते हैं, जिन्हें बड़े नेता जी का संरक्षण मिला हुआ है।

इस बडे धंधे में कभी कभार हफ्ता न मिलने के कारण पुलिस एक आध को पकड़कर अपना गिरेबान साफ करने की कोशिश कर लेती है। एक शख्स ने तो यहां तक बताया कि इस धंधे में अब कुछ पार्षद भी जुड़ चुके है जो अपने वार्ड में इस अवैध धंधे को अंजाम दिलवाने के बदले मोटी रकम वसूल रहे हैं और पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर दलाली भी खाते हैं। इतना ही नहीं लोगों ने बताया कि गोविंद पूरी के पीछे बसी राजीव नगर बस्ती में भाजपा से जुड़ा एक युवा नेता अवैध शराब, चरस, गांजे की इस धंधे को काफी समय से अंजाम दे रहा है। मगर मजाल है कि पुलिस उस पर हाथ भी डाल दे क्योंकि उस पर बड़े नेता जी का हाथ है।

Share
error: Content is protected !!