
मनोज सैनी
हरिद्वार। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री करण महरा जी के निर्देश पर आज अग्निपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह कार्यक्रम देवपुरा चौक पर आयोजित किया गया।
पूर्व राज्य मंत्री डॉक्टर संजय पालीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय एवं बेरोजगार युवाओं व सशस्त्र बलों के मनोबल को तोड़ने वाली अग्निपथ योजना बिना किसी सूझबूझ के चलते तथा इसके भविष्य में क्या गंभीर परिणाम होंगे उसको सरकार ने लागू कर दिया। केंद्र सरकार ने यदि इस योजना को समाप्त नहीं किया तो यह देश का सबसे बड़ा दुर्भाग्य होगा।
महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार के मुखिया ने कहा था यदि भाजपा सत्ता में आती है तो युवाओं को दो करोड़ नौकरियां प्रतिवर्ष मिलेगी। परंतु 8 साल बाद भाजपा सरकार ने युवाओं के भविष्य को दांव पर रखते हुए मात्र 4 वर्ष की नौकरी सेना में भर्ती के लिए खोल दी। बेरोजगार युवाओं के भविष्य को चौपट करने का कार्य किया। 4 वर्ष बाद और भी ज्यादा बेरोजगारी भारत में हो जाएगी। ज्वालापुर विधायक इंजी रवि बहादुर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉक्टर संतोष चौहान व महिला जिला अध्यक्ष विमला पांडे ने कहा कि आज अग्निपथ योजना लागू करके भारत के प्रधानमंत्री ने अपनी सकींर्ण मानसिकता का परिचय दे दिया है। प्रधानमंत्री ने युवाओं के जीवन के साथ खिलवाड़ करके उनका भविष्य बर्बाद करने का कार्य किया। उसको आने वाली पीढ़ी कभी माफ नहीं करेगी।
श्रमिक नेता मुरली मनोहर, ग्रामीण जिलाध्यक्ष धर्मपालसिंह, तथा कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि पहले व्यापारी पर जीएसटी की ज्यादती, नोटबंदी पर ज्यादती फिर पूरे देश के किसानों पर ज्यादती, अब देश के युवाओं पर ज्यादती करके केंद्र सरकार अपनी हिटलरशाही देश में चला रही है। परंतु देश दिन पर दिन गर्त में जा रहा है। यह हिटलर शाही ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है। श्रमिक नेता अशोक टंडन, पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, रानीपुर विधानसभा प्रत्याशी राजवीर चौहान व पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि 4 वर्ष नौकरी देने वाली भाजपा सरकार के कितने मंत्रियों ने तथा कितने भाजपा के अन्य लोगों ने अपने बच्चों को सेना में नौकरी देने के लिए आवेदन कराया जनता को भी अवगत कराएं। तभी देश के नौजवान अग्निपथ योजना में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामयश सिंह, नगर ज्वालापुर अध्यक्ष यशवंत सैनी, कनखल ब्लॉक अध्यक्ष शुभम अग्रवाल, मध्य हरिद्वार ब्लॉक अध्यक्ष शैलैंद् सिंह, भेल ब्लॉक अध्यक्ष गुलबीर सिंह, सुभाष नगर अध्यक्ष कैलाश प्रधान, जटाशंकर श्रीवास्तव, ब्रह्म सिंह तेजियान, पार्षद उदय वीर चौहान, पार्षद मेहरबान खान, पार्षद राजीव भार्गव, पार्षद तहसीन अंसारी, पार्षद जफर अब्बासी, पूर्व पार्षद अमन ग्रंथि,धर्मपाल ठेकेदार, प्रदीप अग्रवाल, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश वालिया, ललित वालिया, महासचिव महेश राणा, अशोक उपाध्याय, नवेजअंसारी, बृजमोहन बड़थ्वाल, कैश खुराना, सोम त्यागी, महिला नेत्री सपना सिंह, आशा यादव, सुमन अग्रवाल, सुषमा सहगल, बीना कपूर, कमला कश्यप, गार्गी राय, रवीश भटीजा, गौरव चौहान, एससी प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील सिंह, आईटी के अध्यक्ष इंजी आकाश बिरला, राहुल चौधरी, आकाश भाटी, बलराम कड़क, बादल गोस्वामी, प्रदीप त्यागी, अशोक गुप्ता, नरेंद्र उपाध्याय, राजेंद्र श्रीवास्तव, सत्यपाल शास्त्री, ओम प्रकाश शर्मा,उदित विद्याकुल, जगदीप असवाल, हरद्वारी लाल, मनोज सैनी, जतिन हांडा, विपिन पैदल, अंकित मिश्रा, पवन सैनी, रविंद्र चौधरी, राहुल चौधरी, बीके सिन्हा, एजाज अली, नासिर गौड़, डॉक्टर नेपाल सिंह, विनोद चौधरी, रणवीर शर्मा आदि अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
More Stories
मोटरसाइकिल को मॉडिफाइड कर खतरनाक स्टंटबाजी कर सोशल मीडिया पर फैमस होने का सपना सिडकुल पुलिस ने किया पूरा, माफ़ी मंगवाने के साथ 2 बाइक की सीज।
पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम: पुलिस लाइन रोशनाबाद में शहीद जवानों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि।
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।