Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कांग्रेसी नेता मनोज सैनी स्वयं सतपाल ब्रह्मचारी बनकर कर रहे हैं डोर-टू-डोर जनसम्पर्क, कहा आने वाला समय कांग्रेस का

मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हरिद्वार विधानसभा सीट पर कांग्रेसी प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के समर्थन में वरिष्ठ पत्रकार व कांग्रेसी नेता मनोज सैनी ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा के गढ़ कहे जाने वाले मध्य हरिद्वार आर्यनगर ज्वालापुर क्षेत्र में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क अभियान चलाकर मतदान करने की अपील की। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज सैनी ने कहा कि पिछल 20 वर्षो से भाजपा विधायक मदन कौशिक ने क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं किया। शहर में सड़को से लेकर गालियों तक जिस तरह के हालत हैं, उससे हर कोई नागरिक परेशान है। कुंभ मेले मेें जिस तरीके से विकास के बजट को ठिकाने लगाने का काम किया, यह किसी से छुपा नहीं है। तीर्थनगरी में नशे का मकड जाल जिस तरीके से फैला हुआ है, उसने युवाओं को अपनी चपेट में ले लिया है। लेकिन भाजपा विधायक ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। उन्होंने जनता से अपील की हैं कि अगर आप शहर का विकास, युवाओं को रोजगार दिलाना चाहते हो और शहर से नशे को उखाड फैकना चाहते हो और महंगाई पर काबू पाना चाहते हो तो भारी मतों से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी को विजयी बनाये। कांग्रेस की जीत हर वर्ग व समाज की जीत होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बढते जनाधार से घबरा कर भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस प्रचार में जुटे प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता पर उतारू हो गये है लेकिन शहर की जनता सब देख रही हैं लेकिन इस का जबाब जनता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए भाजपा को देगी। जिस तरीके से शहर ही नहीं बल्कि प्रदेश की जनता भी बदलाव चाहती हैं और कांग्रेस को अपना सहयोग और आशीवार्द दे रही है, आने वाला समय अब कांग्रेस का होगा। प्रदेश में कांग्रेसी की सरकार बनते हुए प्रदेश विकास की रफ्तार
को पकडेगा। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज सैनी पिछले काफी समय से मध्य हरिद्वार में सक्रिय हैं और दिन प्रतिदिन कांग्रेस को मजबूत बनाने का काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं पिछले 8-10 महीनों में दर्जनों कार्यक्रम करके हजारों लोगों को कांग्रेस से जोड़ने का काम किया है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज सैनी ने आर्यनगर, निकुंज विहार, लाल मंदिर, लाल मंदिर काॅलोनी, राजीव नगर बस्ती, मयूर विहार, निकुंज विहार, शिव विहार, इंदिरा बस्ती, शांति विहार में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क अभियान चलाते हुए कांग्रेसी प्रत्याशी सतपाल ब्रहा्रचारी को वोट देने की अपील की। इस मौके पर मेयर प्रतिनिधि पर्वती नेगी, वीरेंद्र भारद्वाज, महेंद्र गुप्ता, जगदीश प्रसाद, तेजस्वी गुप्ता, भूलेराम चौधरी, सतीश कुमार, ललित सैनी, अनिल कुमार, अतुल बादल, त्रिपाल शर्मा, मुकुल कुमार, अंशुल आदि शामिल रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!