
ब्यूरो
कोटद्वार। सिद्धबली मंदिर, कोटद्वार में भाजपा विधायक दिलीप रावत द्वारा में बहुत बड़ा घोटाला किया जा रहा है, जिसकी जांच की जानी चाहिए। उक्त आरोप प्रदेश कांग्रेस के सचिव प्रवेश रावत ने लगाए हैं।
[yotuwp type=”videos” id=”-UdXlK5Fvi8″ ]
मीडिया को जारी बयान में प्रवेश रावत ने कहा की पिछले दिनों भाजपा विधायक दिलीप रावत ने परिवहन विभाग के अधिकारी को सड़क पर खुलेआम बेइज्जत करते हुए अवैध वसूली के आरोप लगाए थे, उक्त अधिकारी की सम्पत्ति की जांच होनी चाहिए। साथ ही साथ उन्होंने भाजपा विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की कोटद्वार के प्रसिद्ध सिद्धबलि मंदिर में सिद्ध बलि मंदिर समिति को भक्तों द्वारा करोड़ों रुपया दान में चढ़ाया जाता है, जिसको विभिन्न मदों में खर्च दिखाकर घोटाले किए जा रहे हैं, जिसकी भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग की है कि परिवहन अधिकारी, भाजपा विधायक और सिद्ध बलि मंदिर समिति की भी जांच होनी चाहिए।
More Stories
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।