ब्यूरो
कोटद्वार। सिद्धबली मंदिर, कोटद्वार में भाजपा विधायक दिलीप रावत द्वारा में बहुत बड़ा घोटाला किया जा रहा है, जिसकी जांच की जानी चाहिए। उक्त आरोप प्रदेश कांग्रेस के सचिव प्रवेश रावत ने लगाए हैं।
[yotuwp type=”videos” id=”-UdXlK5Fvi8″ ]
मीडिया को जारी बयान में प्रवेश रावत ने कहा की पिछले दिनों भाजपा विधायक दिलीप रावत ने परिवहन विभाग के अधिकारी को सड़क पर खुलेआम बेइज्जत करते हुए अवैध वसूली के आरोप लगाए थे, उक्त अधिकारी की सम्पत्ति की जांच होनी चाहिए। साथ ही साथ उन्होंने भाजपा विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की कोटद्वार के प्रसिद्ध सिद्धबलि मंदिर में सिद्ध बलि मंदिर समिति को भक्तों द्वारा करोड़ों रुपया दान में चढ़ाया जाता है, जिसको विभिन्न मदों में खर्च दिखाकर घोटाले किए जा रहे हैं, जिसकी भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग की है कि परिवहन अधिकारी, भाजपा विधायक और सिद्ध बलि मंदिर समिति की भी जांच होनी चाहिए।
More Stories
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा
हरिद्वार पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव। कहा मां गंगा के नाम पर आई मोदी सरकार मां गंगा को ही भूल गई।