
ब्यूरो
कोटद्वार। सिद्धबली मंदिर, कोटद्वार में भाजपा विधायक दिलीप रावत द्वारा में बहुत बड़ा घोटाला किया जा रहा है, जिसकी जांच की जानी चाहिए। उक्त आरोप प्रदेश कांग्रेस के सचिव प्रवेश रावत ने लगाए हैं।
[yotuwp type=”videos” id=”-UdXlK5Fvi8″ ]
मीडिया को जारी बयान में प्रवेश रावत ने कहा की पिछले दिनों भाजपा विधायक दिलीप रावत ने परिवहन विभाग के अधिकारी को सड़क पर खुलेआम बेइज्जत करते हुए अवैध वसूली के आरोप लगाए थे, उक्त अधिकारी की सम्पत्ति की जांच होनी चाहिए। साथ ही साथ उन्होंने भाजपा विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की कोटद्वार के प्रसिद्ध सिद्धबलि मंदिर में सिद्ध बलि मंदिर समिति को भक्तों द्वारा करोड़ों रुपया दान में चढ़ाया जाता है, जिसको विभिन्न मदों में खर्च दिखाकर घोटाले किए जा रहे हैं, जिसकी भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग की है कि परिवहन अधिकारी, भाजपा विधायक और सिद्ध बलि मंदिर समिति की भी जांच होनी चाहिए।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।