Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कांग्रेस नेत्री पूनम भगत की पुत्रवधू ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, शहर में फैली सनसनी

मनोज सैनी

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव पूनम भगत की पुत्र वधु के फांसी लगाने का मामला सामने आया है।

 

बताते चलें कि पूनम भगत के बेटे शिवम भगत की शादी अभी माह दिसंबर में ही शादी हुई थी। आज उनकी बहू द्वारा अचानक फांसी लगाए जाने से घर व पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। फांसी लगाने की सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में मैक्सवेल अस्पताल लेकर गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर हत्या और दहेज उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। पुलिस आरोपी शिवम भगत को गिरफ्तार कर कोतवाली ले गयी है तथा पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है। चूंकि मामला हाई प्रोफाइल है इसलिये फांसी की घटना पूरे शहर में शहर में आग की तरह फैल गयी।

Share
error: Content is protected !!