Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कांग्रेस ने शुरू की निशुल्क एबुलेन्स सेवा, कांग्रेस का हाथ हर पीड़ित परिवार के साथ

बच्चन खान
रूद्रपुर। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह प्रभारी देवेंद्र यादव नेता प्रतिपक्ष श्रीमती इंदिरा हरिदेश जी के आह्वान पर जिला उधम सिंह नगर में निशुल्क एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हिमांशु गाबा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सीपी शर्मा युवा समाजसेवी व जिला महासचिव सुशील गाबा व महानगर महामंत्री राजीव कामरा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा ने बताया कि एंबुलेंस पूर्ण रूप से निशुल्क होगी और असहाय लोगों को घर से अस्पताल ले जाना या अस्पताल से घर ले जाने के लिए एंबुलेंस 24 घंटे जिला कार्यालय पर उपलब्ध रहेगी। श्री गाबा ने बताया कि चार हेल्पलाइन नंबर जारी होंगे। जिस पर कोई भी असहाय व्यक्ति संपर्क करके एंबुलेंस को निशुल्क मंगवा सकता है। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सीपी शर्मा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी इस करोना महामारी में हर पीडित व्यक्ति के साथ खड़ी है और हर संभव मदद कर रही है। श्री शर्मा ने प्रदेश नेतृत्व व हाईकमान का आभार व्यक्त किया और कहा कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है और हर प्रकार की सहायता कर रहा है। सुशील गाबा व राजीव कामरा ने बताया कि आज मरीज़ों को एम्बुलेंस नही मिल पा रही है और एम्बुलेंस का किराया भी इतना अधिक वसूला जा रहा है जिससे गरीब आदमी को बहुत कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस पार्टी की इस पहल से असहाय व्यक्तियों को राहत मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन नम्बर मिडिया व सोशल मीडिया के द्वारा जन जन तक पहुचाये जायँगे जिससे किसी भी पीड़ित व्यक्ति को आसानी से एम्बुलेंस उपलब्ध हो सके।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!