मनोज सैनी
हरिद्वार। जिला हरिद्वार कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग की एक बैठक संत गुरु रविदास मंदिर सेक्टर- 1 बीएचईएल के प्रांगण में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला हरिद्वार के सभी अनुसूचित जाति वर्ग के वरिष्ठ कांग्रेसी जनों ने भाग लिया। बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतीश कुमार दावडे एवं रोशनलाल ने दिनांक 9 जनवरी को पीसीसी देहरादून में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रभारी द्वारा उत्तराखंड कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग का प्रदेश प्रभारी सामान्य वर्ग के व्यक्तियों को बनाए जाने का विरोध किया। वरिष्ठ कांग्रेसी सी. पी. सिंह व बी. एस. तेजयान ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस संगठन के संविधान में अनुसूचित वर्ग का व्यक्ति ही प्रभारी होना चाहिए। तीरथ पाल रवि व विशाल राठौर ने कहा कि जहां दूसरी पार्टियां अनुसूचित वर्ग के लोगों को साथ लेकर मजबूती बनाने का काम कर रही है, वहीं कांग्रेस पार्टी अनुसूचित वर्ग को सम्मान व स्वाभिमान देने में कंजूसी कर रही है। संचालन कैलाश प्रधान ने किया। सभा में वेदपाल, जान महेंद्र, आलिया, अजय दास, मेहर सिंह, भूपेंद्र सिंह, अभिषेक, जगपाल सिंह, पलटू राम, तेलु राम, मोहर सिंह, अभिषेक नवाड़ा, जितेंद्र कुमार, अशोक कुमार, श्याम सिंह आदि ने भी अपना विरोध जताया।
More Stories
कारिडोर हटाओ हरिद्वार बचाओ: 1 दिसम्बर को विशाल मशाल जुलूस निकलेगी कांग्रेस। जनांदोलन कर भाजपा सरकार को बेनकाब करेगी कांग्रेस: मुरली
12 नवंबर को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंच रहे हैं कांग्रेस निकाय चुनाव प्रभारी प्रकाश जोशी।
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति ने सादगी के स्थानीय उत्तराखंड का 25 वां स्थापना दिवस।