
अतिक्रमण हटाने के नाम पर मनमानी कर रहा प्रशासन: विधायक रवि बहादुर
नियमों के अनुसार हो रही कार्रवाई : डीएम
मनोज सैनी
हरिद्वार। अवैध अतिक्रमण के नाम पर वर्षो पुराने प्राचीन धार्मिक स्थलों पर हो रही कार्रवाई के खिलाफ सोमवार को जिले के पांचो कांग्रेसी विधायक और नेतागणों ने जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे से रोशनाबाद स्थित उनके आवासीय कार्यालय पर मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने जिलाधिकारी पर बिना किसी लिखित आदेश के एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और उन्होंने प्रशासन पर तानाशाही व आंख बंद कर भाजपा व एक निर्दलीय विधायक के इशारे पर कार्रवाई करने का आरोप लगाया।
पाठकों को बताते चलें कि जिला प्रशासन द्वारा कोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए अवैध धार्मिक स्थलों को तोड़ने का काम किया जा रहा है।
जिसमें विगत दिनों आर्यनगर स्थित वर्षों पुरानी चंदन वाले पीर की मजार को जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देश पर आनन फानन में तुडवा दिया गया जबकि मुस्लिम समाज का दावा है कि उससे एक दिन पूर्व ही मुस्लिम समाज के लोगों को जिलाधिकारी द्वारा स्वयं ही कुछ समय दिया गया था मगर जिलाधिकारी द्वारा मजार को जल्दबाजी में तुडवा दिया गया जिसके विरोध मे सोमवार को विधायक फुरकान अहमद, विधायक रवि बहादुर, विधायक अनुपमा रावत, ममता राकेश, वीरेंद्र जाति व वरिष्ठ कांग्रेसी नेतागण कांग्रेस जिला अध्यक्ष ग्रामीण राजीव चौधरी, पूर्व दर्जा धारी मंत्री नईम कुरैशी, मकबूल कुरेशी, शहजाद, आरिफ कुरेशी आदि कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी से मुलाकात कर प्रशासन की इस कार्रवाई पर नाराज़गी जाहिर किया।
जिसके बाद जिलाधिकारी द्वारा कोई ठोस आश्वासन न मिलने पर तथा जिलाधिकारी अपने पूर्व के वादे पर मुकरने की स्वीकृति पर कांग्रेसी विधायक व नेतागण भड़क गए और जिला प्रशासन पर भाजपा सरकार व एक निर्दलीय विधायक के इशारे पर कार्रवाई करने का आरोप लगाया। जिसके बाद एसडीएम पूरण सिंह राणा द्वारा उन्हें शांत करने का प्रयास किया गया लेकिन वह असफल रहे, साथ ही एसडीएम को विधायकों के कोप भजन का शिकार होना पड़ा। गौरतलब है कि मजारों को हटाने की कार्रवाई एसडीएम सदर पूरन सिंह राणा के नेतृत्व में की जा रही है। बड़ी बात यह है कि अवैध बताकर प्राचीन और वक्फ बोर्ड में पंजीकृत मजारों को भी तोड़ा गया है जिसके चलते अकीदत मंदो में खासा रोष व्याप्त है।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।