
मनोज सैनी।
हरिद्वार। कोरोना काल के बाद वर्ष के अंतिम दिनों में पड़ रहे कार्तिक पूर्णिमा के अवसर धर्मनगरी हरिद्वार में आज गंगा स्नान के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। सुबह से ही हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ स्नान के लिए जुटनी शुरू हो गई थी। लाखों की संख्या में आए श्रद्धालु हरकी पैड़ी पर गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य की कामना कर रहे है। श्रद्धालुओं का मानना है कि आज के दिन गंगा में स्नान करने से सुख समृद्धि आती है और पापों से मुक्ति मिलती है। स्नान के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। सुरक्षा के लिहाज से समस्त मेला क्षेत्र को 9 जोन और 32 सेक्टर में बांटा गया है। करीब डेढ़ हजार का पुलिस बल मेले में लोगों की सुविधा और सुरक्षा के लिए लगाया गया है।
कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व की पूर्व संध्या से ही विभिन्न प्रांतों से स्नान के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम तीर्थनगरी में पहुंचना शुरू हो गया था। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर रात 12 बजते ही श्रद्धालुओं को जमावडा स्नान के लिए हरकी पौडी सहित शहर के विभिन्न गंगा घाटों पर लग गया। श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान करते हुए पुण्य अर्जित करते हुए मन्दिरों में पूजा अर्चना की। साथ ही अपने परिवार सहित शुभचिंतकों की कुशलता की कामना की। मेला क्षेत्र में तैनात पुलिस बल ने श्रद्धालुओं को निर्धारित मार्गों से स्नान के लिए गंगा घाटों तक पहुंचाया और स्नान के बाद उनके गंतव्यों तक पहुंचाने में मदद की।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।