
सनत शर्मा
बहादराबाद। मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी, नहीं चलेगी, के नारों से गुस्साए किसानों ने कोर कॉलेज के सामने मोदी सरकार का पुतला फूंका। किसानों का आरोप है कि भाजपाई गुंडों द्वारा किसान नेता राकेश टिकैत पर जो हमला किया है वह बेहद ही शर्मनाक है। इसकी जितनी कड़े शब्दों में निंदा की जाए उतनी कम है।
शनिवार की दोपहर किसान नेता अमित रोड के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में किसान कोर कॉलेज के बाहर पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना रोष प्रकट किया। किसान नेता अमित रोड ने कहा कि अलवर में हमारे किसान नेता राकेश टिकैत पर बीजेपी के गुंडों ने हमला किया है हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं। अगर इस प्रकार की घटना दोबारा हुई तो किसान इसको कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा किसानों का आंदोलन शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है लेकिन इसके बावजूद भी भाजपाई गुंडों की तरह किसानों से पेश आ रहे हैं। सभी किसानों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उनके पुतले को आग के हवाले किया। पुतला फूंकने वालों में सोमपाल सिंह, दिनेश ठाकुर, सुरेश रोड, अंकुश रोड, विपुल रोड, मोनित रोड, जसवीर सिंह, पंकज रोड, मनोज कुमार, मोहम्मद निसार, इकराम, अमन चौधरी, जुल्फिकार अली, शिवा आदि किसान शामिल रहे।
More Stories
पुलिस टीम ने आज सुबह 40 कर्मचारियों/मजदूरों और 12 वाहन चालकों का किया रेस्क्यू।
तहसील दिवस: 40 समस्याओं में से 17 का मौके पर ही निस्तारण।
नदियों/तालाबों का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन सतर्क