Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

किसान आन्दोलन: उत्तराखण्ड पुलिस ने किया 1000-1500 किसानों पर मुकदमा दर्ज

शंकर दत्त शर्मा
उधमसिंह नगर। मोदी सरकार द्वारा बनाये गए तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने दिल्ली जा रहे किसानों द्वारा बैरिकेडिंग तोड़ने तथा पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने के मामले में उधमसिंह नगर पुलिस ने 1000 से 1500 किसानों के खिलाफ धारा 147/148//332/353/188/269 भादवि, 51 बी आपदा प्रबंध अधिनियम 2005 तथा 7 क्रिमिनल लाॅ (अमेन्डमेंट) एक्ट 1934 में मुकदमा दर्ज किया है।
बताते चलें कि कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली कूच करने के लिए शुक्रवार को सुबह से ही ऊधमसिंह नगर जिले से किसान रवाना होने लगे लेकिन जगह-जगह पुलिस भी किसानों को रोकने के लिए मुस्तैद रही। बैरियरों पर किसानों की पुलिस से तीखी झड़प हुई। सितारगंज में ट्रैक्टर चढ़ाकर बैरिकेडिंग तोड़ दिए, इस बीच झनकईया थानाध्यक्ष, एसएसआई और एक कांस्टेबल घायल हो गया। सिसईखेड़ा में बैरिकेडिंग तोड़कर आए ट्रैक्टर-ट्रॉली से नानकमत्ता के थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट के दाहिने हाथ और बायें पैर पर चोट लगी। नानकमत्ता में झड़प के दौरान एसओ की वर्दी फट गई। बाजपुर में भी बैरिकेडिंग तोड़कर किसानों के 400 वाहनों का जत्था दिल्ली कूच कर गया। इसके अलावा कई जगहों पर पुलिस के रोके जाने पर किसान अपने वाहन छोड़कर पैदल ही चल दिए।

Share
error: Content is protected !!