रुड़की ब्यूरो
रुड़की। रुड़की के केलहनपुर गाँव में विशालकाय अजगर दिखाई देने पर ग्रामीणों में दहशत पैदा हो गई। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी लेकिन इससे पहले ही गाँव के एक साहसी युवक ने साहस दिखाते हुए अज़गर को पकड़ लिया जिसके बाद अजगर को वन विभाग की टीम को सौप दिया गया।
बता दे रुड़की के केल्हनपुर गाँव के एक किसान के खेत में एक विशालकाय अज़गर दिखने पर हड़कम्प मच गया। अजगर की सूचना गाँव में आग की तरह फैल गई। ग्रामीण अजगर को देखने के लिए किसान के खेत पहुँचे और वन विभाग को भी सूचना दी गई।
सूचना पर टीम मौके पर पहुचती इससे पहले ही गाँव के मौ. रफी नामक युवक ने साहस दिखाते हुए अज़गर को पकड़ लिया और जैसे ही वनविभाग की टीम मौके पर पहुँची तो अजगर उनके सुपुर्द कर दिया गया। वनविभाग की टीम अजगर को अपने साथ लेकर चली गई और जंगल में सुरक्षित जगह अज़गर को छोड़ दिया गया। बता दे कि इससे पूर्व गाँव में एक मगरमच्छ घुस आया था जिसे भी उक्त युवक मौ. रफी द्वारा ही पकड़ा गया था, युवक की गाँव में चारो ओर तारीफ़ हो रही है।
More Stories
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा
हरिद्वार पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव। कहा मां गंगा के नाम पर आई मोदी सरकार मां गंगा को ही भूल गई।