Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

किसान के खेत में मिला विशालकाय अजगर, ग्रामीणों में फैली दहशत, साहस दिखाते हुए बहादुर युवक ने वनविभाग की टीम आने से पहले ही अजगर को पकड़ा

रुड़की ब्यूरो

रुड़की। रुड़की के केलहनपुर गाँव में विशालकाय अजगर दिखाई देने पर ग्रामीणों में दहशत पैदा हो गई। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी लेकिन इससे पहले ही गाँव के एक साहसी युवक ने साहस दिखाते हुए अज़गर को पकड़ लिया जिसके बाद अजगर को वन विभाग की टीम को सौप दिया गया।

बता दे रुड़की के केल्हनपुर गाँव के एक किसान के खेत में एक विशालकाय अज़गर दिखने पर हड़कम्प मच गया। अजगर की सूचना गाँव में आग की तरह फैल गई। ग्रामीण अजगर को देखने के लिए किसान के खेत पहुँचे और वन विभाग को भी सूचना दी गई।

सूचना पर टीम मौके पर पहुचती इससे पहले ही गाँव के मौ. रफी नामक युवक ने साहस दिखाते हुए अज़गर को पकड़ लिया और जैसे ही वनविभाग की टीम मौके पर पहुँची तो अजगर उनके सुपुर्द कर दिया गया। वनविभाग की टीम अजगर को अपने साथ लेकर चली गई और जंगल में  सुरक्षित जगह अज़गर को छोड़ दिया गया। बता दे कि इससे पूर्व गाँव में एक मगरमच्छ घुस आया था जिसे भी उक्त युवक मौ. रफी द्वारा ही पकड़ा गया था, युवक की गाँव में चारो ओर तारीफ़ हो रही है।

Share
error: Content is protected !!