Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कुंभ मेला के संदर्भ में मेला अधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के साथ व्यापारियों की बैठक संपन्न

सुनील मिश्रा
हरिद्वार। मेलाधिकारी (चिकित्सा व् स्वास्थ्य )श्री अर्जुन सिंह सेंगर व् अपर मेलाधिकारी (चिकित्सा व स्वास्थ्य )श्री प्रवीण कुमार के ऋषिकुल कार्यालय मे कुम्भ मेला 2021 के सन्दर्भ मे प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय एवं सुझावों को लेकर एक आपसी आहूत बैठक आज संपन्न हुई। बैठक मे मेलाधिकारी चिकित्सा व् स्वास्थ्य ने व्यापार मंडल प्रतिनिधियों से सहयोग व सुझाव माँगा। इसके साथ साथ मेले मे होने वाली चिकित्सा सुविधाओं से अवगत कराते हुए हीरो ग्रुप द्वारा मिली 8 एम्बुलेंस बाइक के बारे मे बताया गया।
इस मौके पर व्यापार मंडल की ओर से राष्ट्रीय सचिव कैलाश केशवानी ने चिकित्सा व्यवस्था, एम्बुलेंस व डॉक्टर्स टीम को और अधिक प्रकार से सुचारु करने पर जोर दिया। शहर व्यापार मंडल हरिद्वार से शहर अध्यक्ष कमल बृजवासी (पार्षद ) ने सभी अधिकारीयों के नंबर व्यापार मंडल को व व्यापार मंडल के नंबर अधिकारीयों को साझा करने की बात रखी व् जिला चिकित्सालय मे डॉक्टर्स व स्टाफ के साथ साथ एक्स-रे व् अल्ट्रासाउंड मशीने बढ़ाने के लिए प्रस्ताव रखा।
महामंत्री व्यापार मंडल हरिद्वार प्रदीप कालरा ने 108 एम्बुलेंस व्यवस्था सुचारु व् प्रशासन को गाइडलाइन लिखी सामग्री उपलब्ध कराने की सलाह दी, शहर महामंत्री हरिद्वार राजीव पाराशर ने ब्लड बैंक मे आने वाले यात्रियों को बिना किसी शुल्क के रक्त उपलब्ध हो, इस मुख्य विषय पर जोर दिया व साथ साथ ब्लड बैंक मे रक्त की कमी को दूर करने के लिए ब्लड वोलेंटियर्स हरिद्वार की टीम के साथ समय समय पर स्वेच्छिक रक्तदान शिविर लगाने का आश्वासन दिया।

शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने ज्वालापुर की कुछ समस्याओं को मेला अधिकारी चिकित्सा के सम्मुख रखा जिनमें ज्वालापुर के बाज़ारों व् आवासीय क्षेत्रों मे व्याप्त गंदगी, भरे हुए नाले, सीवरेज,आदि पर अपनी पीड़ा व्यक्त की तथा कहा कि जो कार्य कुंभ मेला के दौरान होने चाहिए थे वह अभी तक नहीं किए गए हैं व्यापारी नेता ने कहा कि सभी विभागों के हेल्पलाइन नंबर हाईवे व ज्वालापुर -हरिद्वार की दीवारों पर लिखें हो। एम्बुलेंस सर्विस हर मुख्य चौराहे पर 24 घंटे उपलब्ध हो।
सरकारी अस्पताल मे तृतीय व चतुर्थ श्रेणी स्टाफ का व्यवहार सौम्य हो
जब तक नाले भरे पड़े है, सीवरेज व्यवस्था सही नहीं है, सड़को पर कूड़े के ढेर लगे पड़े है, तब तक बार बार हाथ धोने से भी कुछ नहीं होने वाला है। ज्वालापुर भी कुम्भ क्षेत्र मे आता है इसलिए ज्वालापुर का प्रत्येक कुम्भ विभाग द्वारा निरिक्षण कराया जाए और सारी व्यवस्थाएं समय से दुरुस्त की जाए ।
शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि पहले 108 एम्बुलेंस सेवा फोन करने के 15 मिनट मे आ जाती थी परन्तु अब जबकि एम्बुलेंस सेवाएं बढ़ी है और एम्बुलेंस वैन के साथ साथ एम्बुलेंस बाइक भी प्रशासन के पास है, तब 108 सेवाएं समय से नहीं पहुँच पाती, जो कि चिंता व् खेद का विषय है।
बैठक मे मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव कैलाश केशवानी, शहर अध्यक्ष हरिद्वार कमल बृजवासी, शहर महामंत्री हरिद्वार प्रदीप कालरा व् राजीव पाराशर, तहसील अध्यक्ष मृदुल कौशिक, व्यापार मंडल संयोजक विजय शर्मा व हर की पौड़ी से राजन सेठ उपस्थित रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!