Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कुंवर प्रभा महाविद्यालय लालढांग में पौधारोपण कर धूमधाम से मनाया हरेला पर्व: कहा हरेला पर्व प्रकृति के संरक्षण का संदेश देता है

मोहित सैनी

लालढांग। हरिद्वार जनपद के लालढांग क्षेत्र में स्थित कुंवर प्रभा पीजी कॉलेज में उत्तराखंड का लोक पर्व हरेला बहुत धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रबंधन समिति के सचिव डॉक्टर के पी सिंह ने औषधीय पौधों का पौधारोपण कर हरेला पर्व मनाया गया और साथ ही यह भी कहा कि यह पर्व प्रकृति के संरक्षण का संदेश देता है। प्रत्येक व्यक्ति को प्रकृति के संरक्षण के लिए कार्य करना चाहिए।

इस अवसर पर प्रबंधन समिति की अध्यक्ष महोदया डॉक्टर प्रभावती एवं प्रशासक और सलाहकार डॉ हर्ष कुमार दौलत भी उपस्थित थे। हरेला पर्व के मौके पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हरेला पर्व संपन्नता, हरियाली एवं पर्यावरण को समर्पित है इस खास मौके पर सभी को बढ़ चढ़कर वृक्षारोपण करना चाहिए। वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर कुलबीर सिंह ने सभी को शुभकामनाएं दी एवं कार्यक्रम का संचालन किया। महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉक्टर बाराकोटी ने जानकारी दी कि कि वृक्ष ही जीवन का आधार हैं और इन्हीं से जीवन के लिए प्राण वायु प्राप्त होती है। वृक्ष प्रकृति का संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। हरेला पर्व के इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर कुलबीर सिंह सहित कला एवं विज्ञान संकाय के समस्त विभागाध्यक्ष एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।

Share
error: Content is protected !!