
मनोज सैनी
हरिद्वार। कुंभ मेले में कुम्भ दर्शन तीर्थ पर आने वाले बुजुर्गों व दिव्यांग जन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्हील चेयर को सौंपा गया। उत्तर प्रदेश के शौहरतगढ़, जिला सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश के स्वयंसेवी संस्था के संयोजक नागेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने आज सीसीआर में व्हीलचेयर दान के रूप में कुंभ मेलाधिष्ठान को दिया। कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत भी इस अवसर पर मौजूद था ।
कुंभ मेलाधिकारी श्री दीपक रावत ने संस्था के संयोजक व अन्य लोगों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इससे हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर स्नान, दर्शन आदि के लिए आने वाले बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों को आने वाली समस्या अब दूर हो जाएगी। इस मौके पर अपर मेलाधिकारी डा ललित नारायण मिश्रा, उप मेला अधिकारी किशन सिंह नेगी, पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल आदि भी उपस्थित रहे।
More Stories
दीपावली से पूर्व पुलिस ने फर्जी मावा गिरोह का किया भंडाफोड़, पकड़ा 10 क्विंटल नकली मावा।
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।