Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

केवी की कक्षा-1 में प्रवेश को लेकर बड़ी संख्या में महिलाओं, बच्चों व अभिभावकों ने निकाला विरोध मार्च, देंखें वीडियो

मनोज सैनी
हरिद्वार। भेल स्थित केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 में प्रवेश बंद होने के कारण आज बड़ी संख्या में बच्चों, महिलाओं और अभिभावकों ने केंद्रीय विद्यालय के मुख्य द्वार से भेल के मुख्य द्वार तक एक पैदल विरोध मार्च निकाला।

मार्च में शामिल महिलाओं व अभिभावकों ने कहा की बच्चों की परीक्षाओं के बाद नए सत्र में पूर्ण रूप से बंद किया जा रहा है यदि विद्यालय बंद हो जाता है तो ऐसी स्थिति में हमारे बच्चे कहां जाएंगे। कुछ माता पिता अपने बच्चों को अलग-अलग विद्यालयों में डाल भी लेंगे लेकिन क्या अन्य बच्चों को केंद्रीय विद्यालय के स्तर की शिक्षा मिल पाएगी? क्या उनका बच्चा अपने आपको नए विद्यालय के माहौल में अपडेट कर पाएगा। इसके लिए सभी को आंदोलन में पूर्ण सहयोग करना है। केंद्रीय विद्यालय हरिद्वार को बचाने और अपने बच्चों का भविष्य संवारने के लिए आज हम सभी ने केन्द्रीय विद्यालय के मेन गेट से भेल हीप मेन गेट तक एक विरोध मार्च निकालेंगे।
विरोध प्रदर्शन में शामिल कुछ महिलाओं ने कहा की मांगने से हक ना मिले तो छीन कर लेना पड़ता है, जीत तो होगी उसी की साथ मिलकर जो लड़ेगा।

https://youtube.com/shorts/QbDK8ieyPYg?feature=share

विरोध मार्च में शामिल होने वालों में गीता नौटियाल, रेखा शर्मा, पूनम सिंह, ममता रमोला, रेखा यादव, अंजू चौहान, अनुजा नेगी, निशा त्यागी, काजल धीमान, सरिता देवी, नेहा पाल, तेजेंद्र चौहान, प्रीति देवी, निशा सिंह, राजकुमारी, बिमला बिष्ट, संस्कार नेगी, योगेंद्र, राहुल ठाकुर, नवीन पांडे, मंजू वर्मा, विनय त्यागी, शिव कुमार गुप्ता, रविंद्र, मनोज, राकेश, हरीश, घनश्याम, राधेभाई आदि थे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!