Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

केवी में कक्षा-1 में प्रवेश बंद करने को लेकर 11 अप्रैल को स्वर्ण जयंती पार्क के पास फिर होगा अभिभावकों का धरना प्रदर्शन।

मनोज सैनी
हरिद्वार। केंद्रीय विद्यालय सेक्टर-4, भेल, रानीपुर, हरिद्वार के समस्त अभिभावकों ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की वर्ष 2018 भेल प्रशासन रानीपुर हरिद्वार ने केन्द्रीय विद्यालय भेल हरिद्वार के छात्र-छात्राओं की मासिक फीस दोगुनी करवा दी थी। जिससे अभिभावकों पर काफी आर्थिक बोझ भी पड़ा। इसके बाद भी गत वर्ष 2022 से केन्द्रीय विद्यालय सेक्टर-4, भेल रानीपुर हरिद्वार में कक्षा 1 में प्रवेश बंद कर दिया गया है, जिससे हर साल एक-एक कक्षा कम होती रहेगी और इस प्रकार जल्द ही हरिद्वार क्षेत्र के एकमात्र केन्द्रीय विद्यालय को पूर्ण रूप से बंद हो जायेगा। यह विद्यालय इस क्षेत्र के केन्द्र व राज्य के कर्मचारियों के साथ ही मध्यमवर्ग के स्थानीय लोगों के बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करता है। इसलिए इसको बंद किये जाने के विरोध में केन्द्रीय विद्यालय के समस्त अभिभावक छात्र-छात्राओं के साथ दिनांक 11 अप्रैल को दोपहर 2:00 से 4:00 बजे तक स्वर्ण जंयती पार्क सेक्टर-3 के पास विशाल धरना देंगे। अभिभावकों का नारा रहेगा कि-
रघुपति राघव राजा राम
सांसद/विधायक/सरकार को सदबुद्धि दे भगवान।

Share
error: Content is protected !!