
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। देश के साथ ही अब उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी बात को लेकर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया प्रभारी अनूप मेहता ने बताया कि आईटीआई रुड़की के बाद हरिद्वार रोड स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज में 35 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उसके बाद भी कॉलेज प्रबंधन जान बूझकर छात्रों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के एक दिन पूर्व कुछ छात्रों द्वारा अपनी प्रयोगात्मक परीक्षाएं अन्य छात्रों के साथ दी गई। जानकारी के पश्चात भी एहतियातन अन्य छात्रों का टेस्ट नहीं कराया गया एवं परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी गई। जिससे अभिभावकों में अपने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर डर का माहौल है। आम आदमी पार्टी मीडिया प्रभारी अनूप मेहता ने प्रबंधन के लापरवाह रवैए की आलोचना करते हुए यह मांग की कि स्थिति सामान्य होने तक छात्रों की परीक्षा को आगे टाला जाए या ऑनलाइन करवाई जाए एवं तब तक कॉलेज को बंद रखा जाए जिससे छात्रों की जान जोखिम में ना आ सके।
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।