
मनोज सैनी
देहरादून। राज्य में पिछले 24 घंटे में 168 मौतों के साथ कोरोना संक्रमण के 5541 नए मामले सामने आए जबकि 4887 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। लंबे समय बाद स्वस्थ होने वाले का आंकड़ा बेहतर हुआ है। पिछले तीन दिनों के मुकाबले सोमवार को कोरोना संक्रमण के नए मामलों में थोड़ा गिरावट दर्ज की गई। हालांकि कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा आज भी अधिक रहा। हां, स्वस्थ होने वालों की संख्या में हुई बढ़ोत्तरी राहत साबित जरूर हुई।
प्रदेश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 74480 हो गई है। रिकवरी रेट गिरकर 66.12 प्रतिशत रह गया है। सरकार ने कोरोना पर नियंत्रण के लिए मंगलवार से सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। देखने वाली बात होगी कि इससे कोरोना की रफ्तार थमती है या नहीं। उत्तराखण्ड स्टेट कंट्रोल रूम द्वारा जारी जानकारी के अनुसार प्रदेश के अल्मोड़ा जिले में 87, बागेश्वर में 96, चमोली में 210, चंपावत में 228, देहरादून में 1857, हरिद्वार में 591, नैनीताल में 517, पौड़ी में 335, पिथौरागढ़ में 103,रूद्रप्रयाग में 158 टिहरी में 271, यूएसनगर में 717 और उत्तरकाशी जिले में 371 संक्रमण के नए मामले सामने आए।
More Stories
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।