
मनोज सैनी
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को 188 लोगों की कोरोना ने जान ली है। इससे पूर्व शनिवार को भी 197 लोगों की मौत हुई थी। मौतों का यह सिलसिला लगातार जारी है लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर मौतों का ये सिलसिला कब रुकेगा और लोग राहत की सांस ले सकेंगे। रविवार को 4496 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। रविवार को 188 लोगों की मौत के साथ उत्तराखंड में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 4811 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 283239 पहुंच गया है। राहत की बात यह है कि उत्तराखंड मे 198530 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। अभी भी उत्तराखंड में 78802 केस एक्टिव हैं। आज देहरादून 1248, हरिद्वार 572, पौड़ी 391, उतरकाशी 351, टिहरी 498, बागेश्वर 153, नैनीताल 117, अलमोड़ा 65, पिथौरागढ़ 100, ऊधमसिंहनगर 393, रुद्रप्रयाग 356, चंपावत 41, चमोली 211 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।