मनोज सैनी
देहरादून। देश सहित उत्तराखण्ड में बढ़ते कोरोना के संक्रमण की चैन तोड़ने के लिये लगाए गए कोरोना कर्फ्यू का थोड़ा असर अब दिखाई देने लगा है। आज प्रदेश में जहां 4785 नये कोरोना पॉजिटिव मिले वहीं कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े में भी कमी दिखाई दी। सोमवार को उत्तराखण्ड स्टेट कंट्रोल रूम द्वारा जारी सूचना के अनुसार 79 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 295790 हो गई है। हालांकि इनमें से 209196 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 76232 मामले एक्टिव हैं, जबकि 5132 की मौत हो चुकी है।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।