
मनोज सैनी
देहरादून। उत्तराखण्ड में आज कोरोना पॉजिटिव केसों ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। पिछले दिनों राज्य में मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ना चिंताजनक बनता जा रहा है। प्रदेश में आज कोरोना के रिकॉर्ड 7028 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 204051 पहुंच गया है। इधर आज 5696 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 140184 मरीज ठीक हो चुके हैं।
उत्तराखण्ड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 7028 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई, जिनमें देहरादून से 2789, हरिद्वार से 656, नैनीताल से 819, उधमसिंह नगर से 833, पौडी से 513, टिहरी से 200, चंपावत से 263, पिथौरागढ़ से 231, अल्मोड़ा 170, बागेश्वर से 215, चमोली से 150, रुद्रप्रयाग से 135, उत्तरकाशी से 153 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। जबकि राज्य में आज 85 मरीजों की मौत हुई। जबकि 5696 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।
More Stories
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।