
हर्ष सैनी
बहादराबाद। थाना बहादराबाद क्षेत्र अंतर्गत थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा शासन प्रशासन द्वारा कोविड-19 के तहत जारी आदेश निर्देशों का पालन एवं कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु लगाए गए कर्फ्यू के मध्य नजर क्षेत्र में देख रेख, चेकिंग के दौरान कस्बा बाजार बहादराबाद में ए आर मार्ट की कपड़ों की दुकान खुली हुई थी जिस कारण दुकान स्वामी रवि अरोड़ा पुत्र अमरनाथ निवासी बहादराबाद तथा ग्राम भारापुर भौरी में महमूद पुत्र अहमद, बालचंद पुत्र रामकिशन निवासी गण भोरी एवं बाबर पुत्र हसन निवासी बढेरी राजपूतान की दुकानें खुली हुई थी। सभी शॉप मालिकों द्वारा शासन प्रशासन द्वारा कोविड-19 के तहत जारी आदेशों का पालन नहीं किया गया। इस कारण इनके विरुद्ध थाना बहादराबाद में मुकदमा अपराध संख्या 187/21, 188/21,189/21 एवं 190/21 धारा 188 आईपीसी व 51बी आपदा प्रबंधन अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।