Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कोरोना की दूसरी लहर हो रही है खतरनाक, कांग्रेस विधायक काजी हुए कोरोना संक्रमित, महामंडलेश्वर व आईआईटी रुड़की के छात्र की मौत।

मनोज सैनी
हरिद्वार। उत्तराखण्ड के साथ साथ हरिद्वार में भी कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण के मरीजों के साथ साथ कोरोना से होने वाली मौतों के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार मंगलौर से कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी स्वयं काजी निजामुद्दीन ने खुद ट्वीट कर दी और अब वह सेल्फ आइसोलेशन में हैं।
विधायक ने ट्विट कर लिखा “आज मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं कृपया अपना टेस्ट करवा ले।”
इससे पूर्व खबर मिली थी कि महानिर्वाणी अखाड़े के महामण्डलेश्वर कपिल देव की भी कोरोना से मौत हो गई है। कपिल देव शाही स्नान में शामिल होने के लिए चित्रकूट से हरिद्वार आए थे। कुछ दिनों पूर्व ही वह कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे। हालात नाजुक होने के चलते उन्हें देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। कोरोना से हुई महामंडलेश्वर की मृत्यु पर पूरा सन्त समाज शोक में डूब गया है। इससे पहले अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री नरेंद्र गिरी भी कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं तीसरा शाही स्नान समाप्त होने पर अखाड़ों में लगातार करुणा टेस्टिंग की जा रही है संभावना है कि आने वाले समय में कोरोना का संकट और बढ़ सकता है।
वहीं दूसरी और भारतीय भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की में क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे एमटेक के छात्र की मौत हो गई है। कोरोना संक्रमित मरीज के प्राइमरी कांटेक्ट में आने के कारण छात्र को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। छात्र की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। अब छात्र की मौत के कारण क्या हैं ये पोस्टमार्टम से पता चलेगा क्योंकि दूसरी लहर का कोरोना इतना खतरनाक है कि कई वह आरटी-पीसीआर टेस्ट में भी पकड़ा नहीं जा रहा है। बुधवार को संस्थान के अनवरत शिक्षा केंद्र में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में एक छात्र बेहोश हालत में मिला। आनन-फानन में छात्र को संस्थान के चिकित्सालय में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!