
रुद्रपुर ब्यूरो
रुद्रपर। वर्तमान में कोरोना महामारी ने पूरे देश में विकराल रूप ले लिया है लेकिन आम जनमानस द्वारा उक्त बीमारी को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। जिस कारण यह महामारी लगातार बढ़ते जा रही है।जनपद उधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुँवर द्वारा कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जनपद अंतर्गत अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसमें थाना क्षेत्र अंतर्गत लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा जिन व्यक्तियों द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है उनके प्रति सख्त रुख अपनाते हुए जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में कानूनी कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था। इसी परिप्रेक्ष्य में जनपद पुलिस द्वारा 2758 लोगों का चालान किया गया व 5,51,200 रुपये जुर्माना वसूला गया। कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने वालों के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।