
हरिद्वार। जिलाधिकारी, हरिद्वार श्री सी. रविशंकर ने मेला नियंत्रण भवन में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा कोविड-19 की रोकथाम के लिए पर्याप्त कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब कोरोना की शुरुआत हुई थी तब से लेकर आजतक सभी को कोरोना माहमारी के बारे में सभी जरूरी जानकारी हो गयी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह भी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए कोरोना को खत्म करने में सहयोग प्रदान करें। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि शहर की एक बड़ी संस्था द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने और जांच में सहयोग नहीं दिया जा रहा है।
उस संस्था को आज शाम तक का वक्त देते हुए चेतावनी दी है कि यदि वह संस्था प्रशासनिक टीम को सहयोग नहीं करती है तो उस संस्था के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि जो व्यक्ति कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सहयोग नहीं देगा उसके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
More Stories
देर रात एसएसपी की बड़ी कार्यवाही। कनखल थाना प्रभारी और उपनिरीक्षक मनदीप सिंह लाइन हाजिर, 6 अन्य उपनिरीक्षकों को भी किया इधर से उधर।
अन्तरष्ट्रीय बालिका दिवस पर 5 बेटियों को बनाया एक दिन के लिए प्रशासनिक अधिकारी, सुनी फरियादियों की फरियाद।
जमीनी विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने विपक्षी को फंसाने के लिए खुद रची अपनी ही हत्या की साजिश, गिरफ्तार।