मनोज सैनी
देहरादून। उत्तराखण्ड में कोराना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने 1 हफ्ते कोविड कर्फ्यू को और बढ़ा दिया है। अब प्रदेश में 25 मई तक कोविड कर्फ्यू लागू रहेगा। उत्तराखण्ड के शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोराना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए 14 दिन का समय जरूरी है। इसलिए जब दूसरे फेज का कोविड कर्फ्यू लागू होगा तो कोराना के आंकडों में गिरावट देखने को मिलेगी।
सुबोध उनियाल का कहना है सख्ती के साथ ही दूसरे फेज का कोविड कर्फ्यू लागू होगा। उन्होंने बताया कि शादियों में शामिल होने वाले सभी लोगों को कोराना की आरटीपीसीआर नेगिटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है। वहीं आवश्यक कार्य पड़ने पर ई पास लागू किया जाएगा। जिससे आवश्यक कार्य के लिए बाहर निकलने पर लोगाों को दिक्कत न हो। कई बार देखने में आया है कि डेड बाॅडी को अंतिम संस्कार के लिए ले जाते समय चैकिंग तो नहीं हो रही है लेकिन जब लोग अंतिम संस्कार कर वापस आ रहे है, या कोई किसी के निधन पर पर शामिल होने जा रहा है तो उसे पूछताछ की जा रही है। इसलिए आवश्यक कार्य पड़ने पर ई पास लागू किया जाएगा।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।