Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

खेल कूद प्रतियोगिता के माध्यम से कोरोना योद्धाओं को प्रेरणा देगा जिला प्रशासन

हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार। जिलाधिकारी, हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 आई0ई0सी0 रणनीति-कोविड वाॅरियर से कोविड विनर- के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में अधिकारियों ने जिलाधिकारी को बताया कि कोविड-19 से जंग जितने वालों की संख्या लगभग 12 हजार है, जिनमें से 150 लोगों से हमने सम्पर्क कर लिया है। ऐसे कोरोना योद्धाओं के लिये हमने विभिन्न खेलकूद से सम्बन्धित प्रतियोगितायें आयोजित करने की योजना बनाई है, जो स्पोट्र्स स्टेडियम रोशनाबाद में 10 से 16 जनवरी तक कराई जायेगी।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इसमें बुजुर्ग लोगों को भी शामिल करिये। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से कोरोना वाॅरियर्स को प्रेरणा देना है तथा इसमें कुछ मनोरंजक कार्यक्रम भी शामिल करिये। उन्होंने कहा कि इसके लिये पंजीकरण का विकल्प रख सकते हैं, जिनसे बल्क एस0एम0एस0 के माध्यम से सम्पर्क किया जा सकता है।
बैठक में जिला क्रीड़ा अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों को अधिकारीगण उपस्थित थे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!