Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कोर का 23वां स्थापना दिवस: परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है देश, पूर्व छात्रों को किया गया सम्मानित

अहमद कादरी
रुड़की। रुड़की के कोर कॉलेज में 23 वा स्थापना दिवस कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए बड़ी सादगी के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में सीबीआरआई के निदेशक डॉ. एन. गोपाल कृष्ण ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत दिप प्रज्जलित कर की गई। इस मौके पर कॉलेज के पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया जिन्होंने देश की सेवा में अपना योगदान देकर कॉलेज का नाम रोशन किया। इसके साथ ही कॉलेज में 10-15 व 20 साल की सेवा पूरी करने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।

आपको बता दे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की (कोर) कॉलेज में 23 वा स्थापना दिवस कोविड नियमों के साथ सम्पन्न हुआ, इस दौरान कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में पहुँचे सीबीआरआई के निदेशक डॉ. एन. गोपाल कृष्ण, विशिष्ट अतिथि कोर संस्थान के अध्यक्ष जे. सी. जैन उपाध्यक्ष सुनीता जैन, सुभाष जैन, श्रेयांश जैन, चारु जैन संस्थान के महानिदेशक डॉ. एस.पी. गुप्ता, निदेशक डॉ. बी.एम. सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अतिथियों द्वारा कॉलेज के पूर्व छात्र जिन्होंने देश की सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर संस्थान का नाम रोशन किया उन्हें सम्मानित किया गया, साथ संस्थान में 10-15-20 साल की सेवा पूरी करने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों को भी मंच से सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्यातिथि डॉ. एन. गोपाल कृष्ण ने छात्रों और कॉलेज प्रबन्धन को बधाई देते हुए बच्चो के उज्ववल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा आज हमारा देश परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है, ये परिवर्तन ही हमारी संवर्धि के रास्ते खोलेगा।

उन्होंने कहा उच्च शिक्षा संस्थानों के पास युवाओं के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करना महत्पूर्ण कार्य है। संस्थान के अध्यक्ष जे.सी. जैन ने बताया संस्थान ने 22 साल का सफ़र पूरा किया है जिसके बाद आज 23 वा स्थापना दिवस बड़ी सादगी और कोविड नियनो के साथ मनाया गया। उन्होंने तमाम अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थान के लिए ये बड़े गर्व का विषय है की मुख्यातिथि अपने व्यस्त समय में स्थान का मार्गदर्शन करने पहुँचे है। इसके साथ ही उन्होंने संस्थान की स्थापना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा आज हमारा देश बहुत सी समस्याओं से जूझ रहा है, ऐसे हालातों में तकनीकी शिक्षा, छात्रों व शिक्षकों की जिमेदारी और बढ़ जाती है। जिससे देश तकनीकी शिक्षा के बल पर ही हमारा देश प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ सकता है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!