मनोज सैनी
हरिद्वार। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए देश सहित आज से उत्तराखंड में 15 से 18 साल तक के किशोरों का कोविड टीकाकरण शुरू हो गया है। वैक्सीन लगने से किशोरों को संक्रमण से सुरक्षा कवच मिलेगा। प्रदेश में आज इंटरमीडिएट स्कूलों के अलावा पहले से चल रहे टीकाकरण बूथों पर भी किशोरों को वैक्सीन की डोज लगाई जा रही है। केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में 6.28 लाख किशोरों को कोविड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है। किशोरों को कोवॉक्सिन वैक्सीन ही लगाई जा रही है। प्रदेश के पास वर्तमान में किशोरों की संख्या के हिसाब से पर्याप्त कोवॉक्सिन टीके उपलब्ध है।
हरिद्वार में अनेकों स्थानों के साथ साथ भेल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेक्टर-2 में भी कोवेक्सीन लगाई जा रही है। कोवेक्सीन लगवाने के लिये उक्त स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह से ही किशोरों और उनके परिवार में भारी उत्साह देखा जा रहा है। उक्त केंद्र में डिस्ट्रिक्ट एडमिनिट्रेटर विजय सक्सेना की देखरेख में किशोरों को कोवेक्सीन लगाई जा रही है। किशोरों को कोवेक्सीन लगवाने में अजय कश्यप, आरती, कुसुम, रागिनी ज्योति, मांगेराम, पंकज सैनी, भगवानदास, नीलिमा आदि बढ़चढ़कर अपना योगदान दे रहे हैं। ताकि देश के भविष्य किशोरों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके।
More Stories
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।