
मनोज सैनी
हरिद्वार। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए देश सहित आज से उत्तराखंड में 15 से 18 साल तक के किशोरों का कोविड टीकाकरण शुरू हो गया है। वैक्सीन लगने से किशोरों को संक्रमण से सुरक्षा कवच मिलेगा। प्रदेश में आज इंटरमीडिएट स्कूलों के अलावा पहले से चल रहे टीकाकरण बूथों पर भी किशोरों को वैक्सीन की डोज लगाई जा रही है। केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में 6.28 लाख किशोरों को कोविड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है। किशोरों को कोवॉक्सिन वैक्सीन ही लगाई जा रही है। प्रदेश के पास वर्तमान में किशोरों की संख्या के हिसाब से पर्याप्त कोवॉक्सिन टीके उपलब्ध है।
हरिद्वार में अनेकों स्थानों के साथ साथ भेल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेक्टर-2 में भी कोवेक्सीन लगाई जा रही है। कोवेक्सीन लगवाने के लिये उक्त स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह से ही किशोरों और उनके परिवार में भारी उत्साह देखा जा रहा है। उक्त केंद्र में डिस्ट्रिक्ट एडमिनिट्रेटर विजय सक्सेना की देखरेख में किशोरों को कोवेक्सीन लगाई जा रही है। किशोरों को कोवेक्सीन लगवाने में अजय कश्यप, आरती, कुसुम, रागिनी ज्योति, मांगेराम, पंकज सैनी, भगवानदास, नीलिमा आदि बढ़चढ़कर अपना योगदान दे रहे हैं। ताकि देश के भविष्य किशोरों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके।
More Stories
पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम: पुलिस लाइन रोशनाबाद में शहीद जवानों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि।
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।