
मनोज सैनी
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार के आदेश पर अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वाले अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कनखल ने आनंदमयी पुलिया कनखल से चेकिंग के दौरान 5 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कनखल की टीम द्वारा चेकिंग के दौरान आनंदमयी पुलिया पर चेकिंग के दौरान एक इनोवा कार जिसका नंबर यूके 07-5355 है जिसे करण भाटिया पुत्र सुरेंद्र भाटिया निवासी मकान नंबर 1424 एचसीबी सेक्टर-14 थाना सेक्टर 15 जिला सोनीपत, हरियाणा हाल पता फ्लैट नंबर जी- 2 ऋषभ अपार्टमेंट, पुरुषोत्तम विहार थाना कनखल हरिद्वार चला रहा था वह गाड़ी से तस्करी के लिये अवैध रूप से अंग्रेजी शराब लाते हुए पकड़ लिया। पकड़ी गई अवैध शराब में 2 पेटी रॉयल स्टैग व तीन पेटी 8 पीएम थी। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पकड़ने वाली टीम में मुख्य रूप से उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत, उपनिरीक्षक शम्भू सिंह सजवाण, कॉन्स्टेबल मुकेश नेगी, कॉन्स्टेबल रणजीत सिंह शामिल थे।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।