
मनोज सैनी
देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर हरिद्वार जनपद वे ग्रामीण इलाकों में राजनीति करने वाले नेताओं का इंतजार अब खत्म हो गया है। पंचायत राज सचिव नितेश कुमार झा द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की तिथि 6 सितंबर से 8 सितंबर रखी गई है।
9 सितंबर से 11 सितंबर तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। वही 12 सितंबर को नाम वापसी की तिथि घोषित की गई है। 13 सितंबर को चुनाव चिन्ह आवंटित होंगे और 26 सितंबर को मतदान संपन्न करवाया जाएगा। 28 सितंबर को मतगणना की तिथि घोषित की गई है। वहीं चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद अब चुनाव लड़ने के दावेदार अति सक्रिय हो गए हैं और मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं।
More Stories
11 अगस्त को होगा हिंदी पत्रकारिता द्विशताब्दी समारोह का आयोजन।
कांग्रेसजनों ने धराली हादसे पर जताया दुःख। कहा सरकार समय रहते अलर्ट होती तो लोगों को बचाया जा सकता था।
पुलिस टीम ने आज सुबह 40 कर्मचारियों/मजदूरों और 12 वाहन चालकों का किया रेस्क्यू।