
मनोज सैनी
देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर हरिद्वार जनपद वे ग्रामीण इलाकों में राजनीति करने वाले नेताओं का इंतजार अब खत्म हो गया है। पंचायत राज सचिव नितेश कुमार झा द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की तिथि 6 सितंबर से 8 सितंबर रखी गई है।
9 सितंबर से 11 सितंबर तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। वही 12 सितंबर को नाम वापसी की तिथि घोषित की गई है। 13 सितंबर को चुनाव चिन्ह आवंटित होंगे और 26 सितंबर को मतदान संपन्न करवाया जाएगा। 28 सितंबर को मतगणना की तिथि घोषित की गई है। वहीं चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद अब चुनाव लड़ने के दावेदार अति सक्रिय हो गए हैं और मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।