मनोज सैनी
रूडकी। कोतवाली पुलिस ने 5 वर्षीय बच्ची और उसकी मां के साथ हुये सामूहिक दुष्कर्म मामले में पांच आरोपियों को सहारनपुर व मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से घटना में इस्तेमाल आल्टो कार व 2 मोटर साईकिल भी बरामद की है।
रूडकी सिविल लाइंस कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी/डीआईजी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि 25 जून को एक महिला द्वारा कोतवाली में सूचना दी गयी थी जिसमें उसके द्वारा बताया गया था कि उससे और उसकी 5 वर्षीय बेटी के साथ 24 जून की रात कार सवार लोगों ने दुष्कर्म किया है। एसएसपी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले में मुकदमा दर्ज कर कई टीमों का गठन किया गया। जघन्य अपराध को देखते हुए गठित सभी पुलिस टीमों ने सीसीटीवी कैमरे की गहनता से जांच की और मोटरसाइकिल कार का डाटा संकलित किया गया। इसके बाद मुखबिर की सूचना पर उनके साथ सोनू नाम के व्यक्ति एवं सफेद आल्टो कार की तलाशी करते हुए महक सिंह उर्फ सोनू निवासी हरिद्वार को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने महिला व बच्ची को छोड़ने के लिए बाईक पर बिठाया था और उसे सुनसान इलाके में ले जाकर महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। आरोपी ने बताया कि तभी वहां एक सफेद रंग की आल्टो कार आ गई, जिस पर किसी संगठन का झंडा लगा था इसमें 4 व्यक्ति सवार थे जिन्होंने आते ही उस महिला तथा छोटी बच्ची को जबरदस्ती अल्टो कार में बिठाया और अपने साथ ले गए। आरोपी सोनू के बताये अनुसार कार की तलाश शुरू की गई तो पता लगा कि घटना में इस्तेमाल की गई कार राजीव उर्फ विक्की तोमर पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम बेल्डा थाना जिला मुजफ्फरनगर के नाम पर पंजीकृत है।
पुलिस ने सूचना तंत्र के आधार पर उपरोक्त अल्टो कार जिसमें राजीव उर्फ विक्की तोमर सुबोध पुत्र देवेंद्र कुमार निवासी बेल्डा थाना कोटवा मुजफ्फरनगर को पकड़ा और पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि घटना को अंजाम देते समय उनके साथ साथी सोनू तेजपाल सिंह निवासी शाहपुर थाना देवबंद जगदीश पुत्र स्वर्गीय फूल सिंह निवासी शाहपुर देवबंद जिला सहारनपुर सम्मिलित थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की। एसएसपी ने बताया कि मामले में टीमों के उत्साहवर्धन के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल द्वारा 50,000 एवं उनके द्वारा 25 हजार का ईनाम देने की घोषणा की गयी। पुलिस टीम मे सीओ रुड़की विवेक कुमार सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान, प्रभारी सीआईयू रुड़की जहांगिर अली, एसओ कलियर मनोहर सिंह भंडारी, एसएसओ झबरेड़ा संजय थपलियाल, एसओ बहादराबाद नितेश शर्मा, उप निरीक्षक संजय नेगी, महिला उप निरीक्षक करुणा रंकोली, उप निरीक्षक संजय पूनिया, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल रामवीर, लक्ष्मी प्रसाद, लाइक अहमद, सोनू, संजय, राहुल, स्वीटी, गुलशन, सीआईयू टीम रुड़की में एहसान अली सर्विलांस, अशोक कुमार सर्विलांस, सुरेश रमोला, कपिल, महिपाल, नितिन रविंद्र खत्री, उत्तम सिंह, रविंद्र राणा, प्रेम सिंह, नूर हसन, जमशेद, प्रदीप शामिल रहे।
More Stories
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।