Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

गंगासभा चुनाव 2023: मिश्रा गुट ने कनखल क्षेत्र में समर्थकों के साथ किया धुंआधार जनसंपर्क

सुनील मिश्रा
हरिद्वार। 18 जनवरी को श्री गंगा सभा के होने वाले चुनाव हेतु सभी धड़ों ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में रामकुमार मिश्रा गुट के तीनों प्रत्याशियों सभापति पद के प्रत्याशी प्रदीप झा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राम कुमार मिश्रा एवं महामंत्री पद के प्रत्याशी श्री श्रीकांत वशिष्ठ ने अपने समर्थकों अशोक त्रिपाठी, राकेश त्रिपाठी, अशोक सांखला, आशीष शर्मा तुल्ली, श्री मयंक भजो राम, सुधीर क्षेत्रीय, वीरेंद्र कीर्ति पाल, सेठ सुनील श्रोत्रीय, डॉक्टर सत्यनारायण पंच भैया, अनिमेष सराय वाले, प्रदीप जगता एडवोकेट, अवधेश जी सराय वाले, हिमांशु सराय वाले, विनीत जी सराय वाले, अभिनव जी शास्त्री, मुकुल पाराशर, मोनू बागडोली, वासु मिश्र पुरी, सुरेंद्र जी सिखोला, अनुज झा, गिरीश क्षेत्रीय, विवेक ख्याली के, मोहित विद्याकुल, रमन वशिष्ठ, रमन बी जी नंदकिशोर सरिय, अविक्षित रमन, हरितोष जी, दुष्यंत झा, कन्हैया झा, आदर्श जी कुआपवाला, गौरव बदन के मोहित विद्याकुल, अक्षत रामचंद्र केदेवम शर्मा, शिवम, कृष्णा, अनुभव, अक्षत जगता, प्रद्युम्न भगत, संजीव मोलतेय आदि लगभग 200 लोगों की साथ धुआंधार जनसंपर्क अभियान चलाया।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!