
मनोज सैनी
हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी. रविशंकर की अध्यक्षता में जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में गंगा घाटों की देखरेख के लिए जिला स्तर से घाटों को इच्छुक संस्थाओं व्यक्तियों को अस्थाई रूप से दिये जाने की योजना की प्रगति से समिति ने जिलाधिकारी को अवगत कराया।
डीएफओ श्री नीरज वर्मा ने बताया कि अभी तक सात संस्थाओं की ओर से अपनी स्वीकृति प्रदान की गयी है। डीएम ने इन सभी संस्थाओं के साथ अति शीघ्र नगर निगम हरिद्वार के यहां से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए एमओयू करा लिये जाने के निर्देश दिये। एग्रीमेंट के साथ तुंरत आवेदकों को घाट आवंटित किये जायें।
समिति ने कस्साबान नाले में आस-पास के दुकानदारों द्वारा प्रतिबंधित अपशिष्ट डाले जाने की भी शिकायत की। जिलाधिकारी ने निगम अधिकारियों को शीघ्र नाले की सफाई कराये जाने के भी निर्देश दिये। बैठक में एइई पीसीब रूड़की श्री सुनील कुमार, अधिशासी अभियंता गंगा प्रदूषण इकाई, श्रीमती स्वाति कालश, श्री अंकुर सिंह, श्री शिखर पालिवाल, श्री मनोज निषाद उपस्थित रहे।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।