Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

गंगा सभा के संयोजन में निकाली जाने वाली धर्मध्वजा यात्रा के लिये तीर्थ पुरोहितो में गजब का उत्साह, तैयारियां पूर्ण

सुनील मिश्रा
हरिद्वार। कुंभ महापर्व 2021 के शुभ अवसर पर श्री गंगा सभा के संयोजन में निकाले जाने वाली धर्म ध्वजा यात्रा की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। धर्म ध्वजा यात्रा को लेकर पंचपुरी के समस्त तीर्थ पुरोहितो में गजब की रौनक एवं उत्साह देखने को मिल रहा है। इस संबंध में और विस्तृत जानकारी देते हुए आचार्य पंडित करुणेश मिश्र एवं पंडित हरि ओम जयवाल ने बताया के मुख्य धर्म ध्वजा यात्रा हरिद्वार में 25 फरवरी को निकाली जाएगी। यह धर्मध्वजा यात्रा कुशा घाट से प्रारंभ होकर हर की पौड़ी पर पहुंचेगी, जहां पर विशाल धर्म ध्वजा को मंत्रोचार पूजा पाठ के साथ स्थापित किया जाएगा। वहीं इससे पूर्व ज्वालापुर और कनखल के बाजारों में भी इन धर्मध्वजाओं को नगर भ्रमण कराया जाएगा। जिसके तहत 22 फरवरी को ज्वालापुर के रामलीला ग्राउंड से धर्म ध्वजा यात्रा प्रारंभ होकर नगर के मुख्य बाजारों से होती हुई वापस उसी स्थान पर पहुंचेगी। वहीं अगले दिन 23 फरवरी को धर्मध्वजा यात्रा दक्षेश्वर महादेव मंदिर कनखल से प्रारंभ होकर वहां के मुख्य बाजारों से भ्रमण करते हुए वापस उसी स्थल पर पहुंचेगी। इन तीनों यात्राओं में पंचपुरी के समस्त तीर्थ पुरोहित समाज के हजारों लोग एवं गंगा भक्त अपने अपने हाथों में धर्मध्वजा लिए यात्रा में शामिल होंगे। आचार्य पंडित करुणेश मिश्र के मुताबिक यात्रा का मुख्य उद्देश्य हिंदू धर्म में धर्म ध्वजा पताका के माध्यम से धर्म एवं संस्कृति की भावना को मुख्यत जागृत करना है। धर्म ध्वजा यात्रा को सफल बनाने में गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, पंडित यतींद्र एवं सुरेंद्र सिखोला, सुधीर श्रोत्रिय आदि कई तीर्थ पुरोहित जुटे हुए हैं।

Share
error: Content is protected !!