Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

गंगा सभा चुनाव 2023: चुनाव में जीत की कामना के साथ श्रीकुंज खेमे के तीनों प्रत्याशियों ने किया मां गंगा जी का पूजन

सुनील मिश्रा

हरीद्वार। तीर्थ पुरोहितों की प्रमुख संस्था श्री गंगा सभा रजि हरिद्वार के होने वाले चुनाव से पूर्व श्री कुंज खेमे की ओर से चुनावी दंगल में उतरे तीनों प्रत्याशियों ने आज हर की पैडी ब्रह्मकुंड पर अपने समर्थकों के साथ मां गंगा जी की विधिवत पूजा अर्चना कर श्री गंगा जी का आशीर्वाद लिया।

 

इस मौके पर गंगा पूजन के दौरान तीनों प्रत्याशियों ने श्री गंगा सभा हरिद्वार के संस्थापक भारत रत्न पं मदन मोहन मालवीय जी को नमन करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद लिया। शुक्रवार को श्रीकुंज खेमे की ओर से चुनाव लड़ रहे तीनों उम्मीदवारों सभापति पद के प्रत्याशी अनिल कौशिक कुऐपवाल, अध्यक्ष पद प्रत्याशी वीरेंद्र श्रीकुंज एवं महामंत्री पद के प्रत्याशी आमेश शर्मा सराय वाले ने चुनाव में विजय श्री की कामना के साथ हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर अपने समर्थक पुरोहितों के साथ मां गंगा जी का दुग्ध अभिषेक करते हुए पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के बाद तीनों प्रत्याशी सीधे कुशावर्त घाट स्थित भगवान दत्तात्रेय के मंदिर में पहुंचे और भगवान शिव का आशीर्वाद लिया। जिसके बाद तीनों प्रत्याशियों ने कुशावर्त घाट स्थित तीर्थ पुरोहितों की गद्दियों पर जाकर उनसे डोर टू डोर मिलते हुए अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान गंगा पूजन में पंडित जगदीश अत्री, प्रेम खेवडिया, मनोज सिखोला, उमा शंकर वशिष्ठ, सचिन कौशिक, अंकुर पालीवाल, शिवकुमार कौशिक, भूपेंद्र पटवर, दीप कांत सराय वाले, श्यामसुंदर बिजली वाले, रमेश सिखौला, त्रिलोक चंद शर्मा, अश्वनी सिखौला, अखिलेश गोविंद शर्मा, प्रतीक मिश्र पुरी, सौरभ सिखौला, मनोज झा, शाश्वत वशिष्ठ, रजत शर्मा, शांतनु शर्मा, अभिनव शास्त्री, कन्हैया से सिखौला, मुकेश शर्मा, राजेश शर्मा, आदेश शर्मा, आदित्य शर्मा, दिनेश प्रधान, विपुल प्रधान, धीरज पालीवाल, वीरेंद्र झा, संजय अत्री, राजीव अत्री, राम मोहन अत्रे, दीपक बागडोलिये, अंशुल श्रीकुंज, नितिन कौशिक, कृष्णा कौशिक, तरित श्री कुंज, संयोग कौशिक, ध्रुव पटवर, मनोज पच भैया, श्लोक ठेकेदार, उमेश कौशिक, प्रदीप निगारे, शिवम अधिकारी, पराग चाकलान, गुड्डू कौशिक, संजीव विद्याकुल, हरितोष मिश्र पुरी, अजय शिवपुरी, राजेश शिवपुरी, हिमांशु पालीवाल, सुमित श्रीकुंज, वरुण चक्रपाणि, विशाल इंदर के, निशांत कौशिक, वासु एवं शानू शिवपुरी सहित अन्य पुरोहित लोग उपस्थित रहे। गंगा पूजा का कार्य पंडित बृजेश वशिष्ठ एवं दीपांशु कौशिक के द्वारा संपन्न कराया गया।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!