Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

गंगा सभा चुनाव 2023: श्री कुंज खेमे ने चुनाव से पूर्व बड़ी जनसभा का आयोजन कर विरोधी खेमों को दिखाई ताकत

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। गंगा सभा चुनाव की प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुकी है। 18 जनवरी को होने वाले मतदान में अब 2 दिन ही शेष बचे हैं। चुनावी दंगल में उतरे तीनों खेमो ने अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सभी प्रत्याशी तीर्थ पुरोहितों के घर घर जाकर उनसे अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं वही इस सब के बीच कल देर शाम श्री कुंज खेमे ने एक बड़ी चुनावी जन सभा का आयोजन कर अपने विरोधी खेमों को एक बड़ा झटका दिया है। ज्वालापुर पीठ बाजार स्थित मोती महल में आयोजित जन सभा में हरिद्वार कनखल सहित ज्वालापुर के बड़ी संख्या मे पुरोहितों के वहां शामिल होने पर श्री कुंज खेमे के उम्मीदवारों को बड़ा बल मिला है। भारी संख्या में तीर्थ पुरोहितों के आगमन से श्रीकुंज खेमे के समर्थकों के चेहरे खिल गए हैं एवं उम्मीदवारों का जोश दोगुना हो गया है। वहीं इसके पूर्व जनसभा की शुरुआत वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित पं शरद झा की अध्यक्षता में आरंभ हुई। मंच पर समाज के वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित पंडित जगदीश अत्री, पंडित करुणेश मिश्र, पंडित लक्ष्मी नारायण मिश्रा, पंडित त्रिलोक चंद शर्मा, पंडित भूपेंद्र पटवर, योगेंद्र झा मंचासीन रहे। इस अवसर पर तीनों प्रत्याशियों ने मंचासीन वरिष्ठ तीर्थ पुरोहितों के साथ मां गंगा जी एवं श्री गंगा सभा के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनको अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जनसभा को श्री कुंज खेमे के सभापति पद के प्रत्याशी अनिल कौशिक कुऐपवाल अध्यक्ष पद के प्रत्याशी वीरेंद्र श्रीकुंज एवं महामंत्री पद के प्रत्याशी आमेश शर्मा सराय वाले ने अपना एजेंडा रखते हुए अपनी भावी योजनाओं को तीर्थ पुरोहित समाज के समक्ष रखा। तीनों प्रत्याशियों ने जनसभा में मौजूद सम्मानित तीर्थ पुरोहितों को आश्वस्त करते हुए कहा कि पुरोहित समाज अगर इस वर्ष इन चुनाव में हमें अपना आशीर्वाद प्यार और समर्थन हमें प्रदान करते हैं तो हम मां गंगा एव तीर्थ तीर्थयात्री और तीर्थ पुरोहित समाज के सम्मान में कोई कमी नहीं आने देंगे। हमारा उद्देश्य हरिद्वार तीर्थ की मर्यादा को बरकरार रखना, तीर्थ के साथ साथ तीर्थ पुरोहित समाज का सर्वांगीण विकास करना पुरोहित समाज के लिए हमारी जो भावी योजनाएं हैं उनको धरातल पर लाना वही शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ समाज के प्रतिभावान युवाओं एवं बच्चों का कैरियर की दिशा में उनका मार्गदर्शन करते हुए उन्हें रोजगार की दिशा में आगे बढ़ाना, इसके साथ ही सामाजिक एव जनहित की अन्य कल्याणकारी योजनाओं को समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है। इस दौरान सभा को तीर्थ पुरोहित वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित प्रतीक मिश्रपुरी, मनोज सिखौला, भूपेंद्र पटवर अनमोल वशिष्ठ सचिन कौशिक, सौरभ सिखौला ने भी संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने संस्था के कुशल संचालन के लिए समाज के योग्य शिक्षित एवं अनुभवी व्यक्ति प्रत्याशियों अनिल कौशिक, वीरेंद्र श्रीकुंज एवं आमेश शर्मा को चुनाव में भारी बहुमत से जिताने की पुरजोर अपील की। इस अवसर पर तीर्थ पुरोहित प्रेम खेवाडिया रमेश सिखौला अश्वनी सिखौला प्रतीक मिश्र पुरी मनोज झा मुकेश शर्मा राजेश शर्मा आदेश शर्मा आदित्य शर्मा दिनेश प्रधान विपुल प्रधान संजय अत्री राजीव अत्री राममोहन अत्री नितिन कौशिक विशाल इंदौर के उमा शंकर वशिष्ट सचिन कौशिक श्यामसुंदर बिजली वाले प्रदीप निगारे शिवम अधिकारी मनोज कौशिक एडवोकेट शेखर श्रोत्रिय अखिलेश शर्मा गोविंद उमेश कौशिक धीरज पालीवाल दीपकांत सराय वाले मनोज पच भैया अजय शिवपुरी राजेश शिवपुरी दिव्य शिवपुरी अंशुल श्रीकुंज पियूष कौशिक सहित भारी संख्या में तीर्थ पुरोहित सभा में उपस्थित रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!