
ब्यूरो
हरिद्वार। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बीएचईएल हरिद्वार में आज एक सद्भाव मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थानीय शासन-प्रशासन के गणमान्य व्यक्ति, पत्रकारिता जगत के प्रतिनिधि, बीएचईएल के पूर्व वरिष्ठ अधिकारीगण तथा बीएचईएल के ग्राहक प्रतिनिधियों आदि ने अपनी गरिमामय उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सद्भाव मिलन कार्यक्रम के मेजबान बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक श्री प्रवीण चन्द्र झा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
परस्पर संवाद के दौरान श्री प्रवीण चन्द्र झा ने देश के विकास को लेकर बीएचईएल के प्रयासों को साझा करते हुए कहा कि हम सब अपने-अपने कार्य क्षेत्र में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से प्रयास करें और यही सच्ची देश सेवा होगी। उन्होंने बीएचईएल की प्रगति में सभी स्थानीय निकायों, मीडिया तथा जनता का महत्वपूर्ण योगदान बताते हुए बीएचईएल की ओर से आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों के अलावा महाप्रबंधक (प्रभारी) सीएफएफपी श्री वी. के. रायजादा, अनेक महाप्रबंधकगण, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, यूनियन, एसोसिएशन एवं फैडरेशन्स के प्रतिनिधि, गणतंत्र दिवस समारोह समिति के सदस्य तथा बड़ी संख्या में बीएचईएल के अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।