Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

गलत तथ्यों के आधार पर नेपाली नागरिकों ने बनवाए आधार कार्ड। आधार कार्ड के जरिए ले रहे हैं सरकारी योजनाओं का लाभ। डीएम ने दिए जांच के आदेश।

ब्यूरो
पिथौरागढ़। जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी ने बताया हैं कि जनपद अन्तर्गत संचालित आधार केंद्रों में नेपाली नागरिकों के गलत तथ्यों के आधार पर आधार कार्ड निर्गत हुए हैं तथा नेपाली नागरिक भारत में मिलने वाली रसोई गैस एवम राशन को रियायती दरों में अपने देश नेपाल ले जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी बताया हैं कि तारा दत्त उम्र 54 वर्ष, ईश्वरी देवी उम्र 51 वर्ष तथा किशन भट्ट उम्र 31 वर्ष एक ही परिवार के नेपाली सदस्य हैं व तारा दत्त की नेपाल के झूलाघाट में किराने की दुकान हैं उक्त व्यक्ति का आधार कार्ड भारत देश का बना हुआ है और इनके पास दोनो देशों की नागरिकता है, तारा दत्त को किस प्रकार से आधार कार्ड निर्गत हुआ तथा किन कारणों से उक्त व्यक्तियो को जो एक ही परिवार के सदस्य हैं, दोनो देशों की नागरिकता हासिल है, की जांच की जानी आवश्यक है।

जिलाधिकारी ने उक्त प्रकरणों की जांच हेतु उपजिलाधिकारी सदर पिथौरागढ़ को जांच अधिकारी नामित कर निर्देश दिए हैं कि उक्त प्रकरणों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच कर अपनी आख्या रिपोर्ट o1 सप्ताह के भीतर उन्हें भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे तथा यह भी जांच कर ले कि आधार केंद्रों से नेपाली नागरिकों को गलत तथ्यों के आधार पर आधार कार्ड निर्गत हुए तो इस पर संलिप्त कर्मचारी/अधिकारियो के विरुद्ध नियमानुशार आवश्यक कार्यवाही करते हुए अपनी आख्या भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Share
error: Content is protected !!