
मनोज सैनी
हरिद्वार। राज्यसभा सांसद श्रीमती कल्पना सैनी तीन दिन के प्रवास पर गुजरात में रहेंगी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग की तरफ से राज्यसभा सांसद श्री मति कल्पना सैनी को पत्र जारी करते हुए लिखा है की गुजरात प्रदेश के विधानसभा चुनाव-2022 में निश्चित विजय के लक्ष्य प्राप्ति को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी एवं माननीय राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) श्री बी. एल. संतोष जी के मार्गदर्शन में विधानसभा चुनाव हेतु केंद्रीय नेताओं तथा पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के प्रवास की योजना बनाई है, जिसके तहत द्वितीय चरण की सभी 93 विधान सभाओं में केंद्रीय नेताओं तथा पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को “Carpet Bombing” कार्यक्रम के तहत 03 दिन के विधानसभा प्रवास पर रहने हेतु निर्देशित किया है। अतः उक्त आदेशों की अनुपालना हेतु आपको दिनांक 22 नवम्बर, 2022 से 24 नवम्बर, 2022 तक प्रवास कार्यक्रम के तहत 125-Morva Hadaf (ST) विधानसभा में उपस्थित रहना है।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।