Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

गुजरात विधान सभा चुनाव: “Carpet Bombing” कार्यक्रम के तहत 3 दिन के गुजरात प्रवास पर रहेंगी राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी

मनोज सैनी
हरिद्वार। राज्यसभा सांसद श्रीमती कल्पना सैनी तीन दिन के प्रवास पर गुजरात में रहेंगी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग की तरफ से राज्यसभा सांसद श्री मति कल्पना सैनी को पत्र जारी करते हुए लिखा है की गुजरात प्रदेश के विधानसभा चुनाव-2022 में निश्चित विजय के लक्ष्य प्राप्ति को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी एवं माननीय राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) श्री बी. एल. संतोष जी के मार्गदर्शन में विधानसभा चुनाव हेतु केंद्रीय नेताओं तथा पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के प्रवास की योजना बनाई है, जिसके तहत द्वितीय चरण की सभी 93 विधान सभाओं में केंद्रीय नेताओं तथा पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को “Carpet Bombing” कार्यक्रम के तहत 03 दिन के विधानसभा प्रवास पर रहने हेतु निर्देशित किया है। अतः उक्त आदेशों की अनुपालना हेतु आपको दिनांक 22 नवम्बर, 2022 से 24 नवम्बर, 2022 तक प्रवास कार्यक्रम के तहत 125-Morva Hadaf (ST) विधानसभा में उपस्थित रहना है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!