
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। गुरुद्वारा सिंह सभा मे गुरुद्वारा साहिब कमेटी, शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर और ब्लड वोलेंटियर्स हरिद्वार की टीमो द्वारा आज संयुक्त रूप से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 180 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। जबकि लगभग 50 लोग इस सेवा से स्वास्थय कारणों के कारण वंचित रह गए। कैम्प में हिन्दू मुस्लिम लोगो ने एक साथ रक्तदान कर आपसी भाईचारे की मिसाल पेश की। साथ ही रेल चौकी इंचार्ज ने अपनी टीम के साथ आकर ड्यूटी के साथ साथ सेवा भावना की मिसाल पेश की। कैम्प में महिलाओं और लड़कियों ने भी बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में इन लोगो का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। अनिल अरोड़ा, शेखर सतीजा, विक्की तनेजा, विपिन गुप्ता, डॉ पवन सिंह, तुषार गाबा, नवदीप अरोड़ा, चीकू कालरा, अमित पाहवा, नवीन जुनेजा, अंश अरोड़ा,विशाल अनेजा, जसबीर,सुमित बंसल,अनिल झाम्ब, विक्रम गुलाटी,जगजीत सिंह,हरमीत सिंह,टेक सिंह नारंग,रोशन सिंह,हरनाम सिंह,अतीक खान,मसूद खान,सुशांत शर्मा,मंजू झाम्ब,गीतिका,लक्की पाहवा,सन्नी थापा, समर मालिक,अंकुर शर्मा,मनीष चंचल, अमन वर्मा।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।