
मनोज सैनी
हरिद्वार। गृह मंत्री अमित शाह के हरिद्वार आगमन पर उनका विरोध और काले झंडे दिखाने हेतु चंद्राचार्य चौक पर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती विमला पांडेय के नेतृत्व में एक हुई महिलाओं को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विमला पांडेय ने कहा कि देश की आज़ादी के बाद ऐसा डरा हुआ प्रधानमंत्री और गृह मंत्री कभी नहीं देखा। उन्होंने कहा कि डरता वही है जिसके मन में चोर होता है और जिसने गलत किया है। गिरफ्तार होने वाली महिलाओं में पूर्व अध्यक्ष अंजू दिवेदी, निशा शर्मा, गार्गी राय, मंजू रानी, सपना सिंह, किरण सिंह आदि नेत्रियां शामिल हैं।
More Stories
दो बार नोटिस के बावजूद अभिलेख उपलब्ध न कराने पर जिलाधिकारी ने किया ग्राम प्रधान को निलम्बित।
सूचना महानिदेशक का बड़ा कदम: झूठ फैलाने वालों पर चलेगा कानून का डंडा, साइबर सेल करेगी जांच।
प्रेस क्लब ने आयोजित किया दीपावली मिलन कार्यक्रम, उपहार पाकर खिल उठे प्रेस क्लब सदस्यों के चेहरे।