
राजेश शर्मा
हरिद्वार। सोमवार की देर शाम भगत सिंह चौक के पास भेल की तरफ से आ रहे नाले में गिर गई एक गाय को गौ भक्त पवन भगवा और समाजसेवी बाबू सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बचा लिया। नाले में गिर जाने से घायल हुई गाय को प्राथमिक उपचार भी उपलब्ध कराया। गौ सेवकों के इस जज्बे को आसपास के लोगों ने खूब सराहा। सोमवार की देर शाम भगत सिंह चौक के पास पास में ही घास चर रही एक गाय नाले में जा गिरी। गहरा नाला होने के कारण गाय को काफी चोट भी लगी । गाय की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए और गाय को बाहर निकाले जाने का प्रयास किया जाने लगा। काफी देर तक भी सफलता नहीं मिली तो गो सेवक पवन भगवा को सूचना दी गई। समाजसेवी बाबू सिंह और अन्य साथियों की मदद से पवन भगवा ने नाले में उतरकर कई अन्य लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद गाय को सकुशल बाहर निकाला। इस दौरान गाय को काफी चोटें भी आई थी सकुशल बाहर निकालने के बाद गाय को प्राथमिक उपचार भी उपलब्ध कराया गया। इस दौरान मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई। गाय को सकुशल बाहर निकालने वालों के काम की सभी ने सराहना की। इस दौरान सरवण त्यागी कुलदीप त्यागी मोहम्मद आदिल लियाकत अली सोनू कुमार विकास विजय चौहान संजय गर्ग मुकुल त्यागी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
More Stories
पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम: पुलिस लाइन रोशनाबाद में शहीद जवानों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि।
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।