
मनोज सैनी
हरिद्वार। उत्तराखण्ड के राज्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने पीपीई किट पहनकर ग्राउंड जीरो पर मुख्य चिकित्साधिकारी एस. के. झा के साथ आधार हॉस्पिटल में सभी कोरोना मरीजो से मिले साथ ही रैनबसेरा का भी किया निरीक्षण जहाँ उन्होंने चिकित्सको व स्वास्थ्यकर्मियों का हौंसला बढ़ाया।
इस अवसर पर उन्होंने व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए निर्देश। डॉ झा ने बताया कि आधार हॉस्पिटल में वेंटिलेटर ऑपरेट करने वाले डॉक्टर जल्द पहुंचेंगे।
स्वामी यतीश्वरानंद ने आधार हॉस्पिटल को कोविड सेंटर बनाने के लिए स्वामी रामदेव व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का आभार भी जताया। स्वामी यतीश्वरनन्द ने कहा कि वह कोरोना आपदाकाल में मरीजो व स्वास्थ्यकर्मियों के संकट व हर समस्या में साथ रहेंगे। उन्होंने मरीजो की समस्या का तत्काल समाधान करने के निर्देश भी दिये। कहा कि प्रत्येक वह कोरोना मरीज से मिलकर उन्हें हिम्मत व हौंसला बढ़ाया, कहा मिलकर लड़ेंगे कोरोना से और जीतेंगे भी। सरकार हर स्तर कठोर फैंसले लेने को तैयार है। ऑक्सीजन, बेड, वेंटिलेटर, आईसीयू बढ़ाने पर सरकार का पूरा फोकस है, स्वास्थ्य व्यवस्थाएं मजबूत हो रही है।
More Stories
सपा कार्यालय पर मनाया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन।
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।